खुशखबरी: श्रमिकों को ईएसआई कार्ड से मिलेगी इलाज की सुविधा मिलने
हल्द्वानी। ईएसआई निदेशालय के अपर निदेशक डॉ.अमनदीप ने बताया कि राज्य के सात जिलों में जल्द ही ईएसआई डिस्पेंसरी शुरू होंगी। उसके बाद उन जिलों में श्रमिकों के ईएसआई कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जल्द ही नोटिफिकेशन होने की उम्मीद है। उसके बाद उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर में भी श्रमिकों को ईएसआई कार्ड की सुविधा मिलने लगेगी। वहीं, उत्तराखंड की अन्य डिस्पेंसरी में वर्षों से खाली डॉक्टरों के पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
राज्य सरकार ने श्रम विभाग के तहत आने वाली ईएसआई डिस्पेंसरी में डॉक्टरों के खाली पदों को भरने का जिम्मा चिकित्सा सेवा चयन आयोग को दिया है। आयोग कुछ ही दिनों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। राज्य में दो ईएसआई अस्पताल और 30 डिस्पेंसरी हैं। इनमें हजारों श्रमिक इलाज के लिए आते हैं। अधिकांश डिस्पेंसरियों में डॉक्टरों की कमी होने से इलाज नहीं मिल पा रहा। इससे मरीजों को संबद्ध अस्पतालों में रेफर करना पड़ता है।