हरिद्वार

हर दिन पर्यावरण दिवस मनाया जाए: आदेश चौहान

पर्यावरण दिवस पर पूरे हरिद्वार में संचालित हुआ “क्लीन आवर” – हरितऋषि बघेल

सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति महाभियान के तहत आयोजित हुए दर्जनों कार्यक्रम – ग्रीनमैन ऑफ इंडिया

हरिद्वार। प्लास्टिक फ्री वातावरण तैयार करने के लिए दुनिया में मनाए गए 50 वें पर्यावरण दिवस पर ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया और उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मिलकर हरिद्वार को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति महाभियान के तहत पूरे हरिद्वार जिले में दर्जनों कार्यक्रम आयोजित किए। सिटी फॉरेस्ट में पौधारोपण से शुरू करके सिडकुल, रुड़की तथा भगवानपुर में विशाल पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किए गए तथा आठ औद्योगिक क्षेत्र, दो नगर निगम, जिले की सभी नगर पालिकाओं सहित नगर पंचायतों में क्लीन आवर एक पर्व के रूप में मनाया गया। ग्रीनमैन ऑफ इंडिया श्री विजयपाल बघेल पर्यावरण दिवस समारोह के सभी प्रमुख सातों कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सिडकुल हरिद्वार में रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रुड़की इ0 सुभाष चंद्र पंवार, क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल श्री गिरवर रावत, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्रीमती पल्लवी गुप्ता के साथ एसएमयू डा हरेंद्र गर्ग पूरी कार्यकारिणी के सहित शामिल रहे, सिडकुल पार्क में पौधारोपण कर पूरे औद्योगिक क्षेत्र में क्लीन आवर संचालित हुआ। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पर्यावरण की चिंता हमें हर दिन करनी चाहिए।नगर निगम हरिद्वार द्वारा भी क्लीन आवर के तहत स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया गया। ग्रीनमैन विजयपाल बघेल द्वारा हर कार्यक्रम में अपने सूत्रवाक्य “मेरा हरिद्वार, मैं हूं जिम्मेदार” का उद्घोष करते हुए प्रकृति संरक्षण के प्रति अपनी अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करने का आव्हान किया। क्लीन आवर इवेंट के समन्वयक अजय दिगंबर जैन ने पूरे हरिद्वार जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का संयोजन किया।

रुड़की औद्योगिक क्षेत्र के सभागार में क्षेत्रीय विधायक श्री प्रदीप बत्रा की अध्यक्षता में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव साह (आईएएस) के साथ मुख्य अतिथि ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे हरिद्वार जिले में आज पर्यावरण पर्व मनाए जाने का माहौल बना दिया है। रुड़की नगर निगम द्वारा पूरी रुड़की में स्वच्छता अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक का भारी मात्रा में संग्रह किया, इस अवसर पर पार्क में औषधीय वनस्पतियों का रोपण किया गया। भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी पर्यावरण दिवस की धूम रही, वहां पर जागरूकता संगोष्ठी के माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण के प्रति सचेत किया। स्थानीय विधायक श्रीमती ममता राकेश के साथ हरितऋषि विजयपाल बघेल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सतत विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है। यहां पौधारोपण करते हुए श्री बघेल ने कहा कि ऑक्सिजन बनाने के कारखाने केवल पेड़ ही होते हैं जो अनियोजित विकास के नाम पर काटे जा रहे है हमें पौधारोपण के साथ वृक्ष संरक्षण का विशेष ध्यान रखना होगा। सांयकाल के समय रुड़की सब्जीमंडी पुल पर पौलिथिन प्रयोगकर्ताओं से पौलिथिन् लेकर कपड़े के थैले वितरण का कार्यक्रम ग्रीनमैन विजयपाल बघेल के नेतृत्व में रहा संचालित किया गया, जो सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार के लिए जन जागरुकता हेतु सार्थक सिद्ध हुआ। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सभी अधिकारी कर्मचारी द्वारा इस मुहिम में बढ़चढ़ कर भाग लिया गया। तदुपरांत नमामि गंगे के साथ गंगाघाट स्वच्छता, गंगा आरती में श्रृद्धालुओं को कपड़े के थैले वितरित कर प्लास्टिक फ्री हरिद्वार बनाने की अपील की गई। क्लीन आवर इवेंट के माध्यम से शासन, प्रशासन और सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर पूरे हरिद्वार के सभी औद्योगिक क्षेत्र, बाजार, आवासीय परिसर, कार्यालय, आश्रम, होटल, अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक स्थल, गंगाघाट आदि स्थलों पर सामूहिक महाभियान संचालित कर एक ऐतिहासिक गतिविधि का स्वरूप स्थापित करने की पहल को सार्थकता प्रदान की। यह जानकारी ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के निदेशक जनसंपर्क अजय दिगंबर जैन ने दी। उन्होंने बताया कि 3500 औद्योगिक इकाइयों द्वारा क्लीन आवर में प्रतिभाग किया, दो नगर निगम और तीन नगर निकायों ने बढ़चढ कर भाग लिया। लगभग सौ से अधिक सामाजिक संगठनों का समर्थन भी पर्यावरण दिवस के ऐतिहासिक कार्यक्रमों का गवाह बना, सरकारी विभागों में जिला प्रशासन, पर्यावरण विभाग, शहरी विकास व नगर निकाय, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, वन विभाग, पर्यटन विभाग, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, नमामि गंगे, उद्यान विभाग आदि ने भी सकारात्मक योगदान देकर पर्यावरण दिवस समारोह को सफल बनाया। श्री बघेल ने इस संबंध में आगे की योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार धार्मिक नगरी होने के साथ प्राकृतिक धरोहर रूपी संपदाओं की भंडार है, बैकुंठ का द्वार माने जाने वाले हरिद्वार में देवात्मा हिमालय के शिवालिक पर्वतराज और पतितपावनी मां गंगा की जैवविविधता पूरे देश के पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण और संवर्धन में विशेष महत्व रखता है। प्राकृतिक धरोहरों को संजोने और संरक्षित रखने के लिए हम सब की यह जिम्मेदारी बनती है कि हरिद्वार को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाना है, ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया इसके लिए झोला मूवमेंट को प्रभावशाली ढंग से सक्रिय करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में कोटाबाग के पास बरसाती नाले में बहने से युवक की मौत

ग्रीनमैन बघेल ने कहा कि 5 जून को पर्यावरण दिवस की स्वर्ण जयंती वर्ष को महापर्व के रूप में मनाए जाने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ ने “बीट द प्लास्टिक पॉल्यूशन” थीम निर्धारित की थी और भारत सरकार भी “मिशन लाइफ” (लाइफस्टाइल फॉर इनवायरमेंट) कार्यक्रम के तहत स्वच्छता और हरियाली के प्रति जागरूक कर देशवासियों को प्रकृति के साथ जोड़ने की मुहिम चला रही है। जी 20 के माध्यम से भी ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की गंभीर समस्या से छुटकारा पाने के लिए हर व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में प्रकृति प्रेम जगाने के लिए लिए प्रेरित करने वाली योजनाओं का क्रियान्वन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित होने वाली गतिविधियों के संचालन के लिए संयोजन समिति गठित की गई थी जिसके द्वारा जिला प्रशासन, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम, विकास प्राधिकरण, जिला उद्योग केन्द्र, सिडकुल, गंगा सभा, व्यापार मंडल, औद्योगिक संगठन, सामाजिक संस्थाएं, कुंभ मेला प्रशासन, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय, होटल और अस्पताल एसोसिएशन, धर्माचार्य, शैक्षिणक संस्थान इत्यादि के साथ समन्वय स्थापित किया जिसके फलस्वरूप “क्लीन आवर” मूवमेंट एक रचनात्मक और सकारात्मक पहल बन सका। प्रस्तावित क्लीन आवर इवेंट एक क्लीन डे मूवमेंट के रूप में परिवर्तित हो गया, इसकी सफलता हासिल करने में अहम भूमिका निभाने वालों में ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक श्री दुर्वेश पाल व निदेशक कार्यक्रम क्रियान्वयन श्री रंजीत सिंह, विनोद मित्तल, जगदीश लाल पाहवा, कुलदीप खंडेलवाल आदि प्रमुख रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

अजय जैन
निदेशक, जनसंपर्क एवं औद्योगिक मामले
ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

CWN उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के नवीनतम समाचारों का डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या समाचार प्रसारित करने के लिए हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

[email protected]

संपर्क करें –

ईमेल: [email protected]

Select Language

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860

To Top
English हिन्दी