मातृ सदन के स्वामी शिवानंद ने जिलाधिकारी पर लगाई आरोपों की झड़ी, पत्र भेज कर मांगा जवाब
जल, जंगल, जमीन, वन, पर्यावरण, गंगा, गऊ, बेटी, न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) के लिए मातृ सदन में जुटे हैं देशभर के किसान
हरिद्वार में अवैध खनन पर पूर्णतया प्रतिबंध, महिला पहलवानों को न्याय, गुरुकुल महाविद्यालय की परंपराओं के संरक्षण की मांग को लेकर स्वामी शिवानंद के नेतृत्व में होगा आंदोलन
हरिद्वार। भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में तय किया गया है कि हरिद्वार में अवैध खनन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने, महिला पहलवानों को न्याय दिलाने, गुरुकुल महाविद्यालय में स्वामी दर्शनानंद के सिद्धांतों के अनुसार संचालन की मांग को लेकर मातृ सदन के संस्थापक एवं यूनियन के संरक्षक स्वामी शिवानंद के नेतृत्व में होगा देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। बताया कि यूनियन का आगामी सम्मेलन अगस्त – सितम्बर माह में मथुरा में आयोजित किया जाएगा।
मातृ सदन आश्रम, जगजीतपुर, कनखल हरिद्वार में आयोजित भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के किसान सम्मेलन के दूसरे दिन भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने एक स्वर में किसानों की कृषि भूमि को खनन माफियाओं से बचाने का संकल्प लिया। सभी वक्ताओं ने उत्तराखंड सरकार से हरिद्वार में अवैध खनन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग की। इस मौके पर मातृ सदन आश्रम के संस्थापक एवं भारतीय मजदूर किसान यूनियन के संरक्षक स्वामी शिवानंद महाराज ने हरिद्वार के जिला अधिकारी पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा जिलाधिकारी के कार्यभार संभालते ही हरिद्वार में खनन माफियाओं का मनोबल बढ़ गया है।खनन की ट्रॉली के नीचे दबने से पांच लोगों की मौत हो गई है। गुरुकुल महाविद्यालय प्रकरण में भी जिलाधिकारी की भूमिका संदेहास्पद है। वहीं श्यामपुर स्थित ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के संस्थापक बाबा बालक दास जी महाराज को नियम विरुद्ध अपनी भूमि पर निर्माण कार्य करने से रोका जा रहा है। बहादराबाद स्थित सहारा की भूमि पर कोर्ट स्टे हटाकर भूमाफियाओं को खुर्द करने की छूट दी गई है।इस संबंध में उन्होंने हरिद्वार के जिलाधिकारी को पत्र भेजकर चार बिंदूओ पर जवाब मांगा है और वे जवाब का इंतजार कर रहे हैं। रविवार की शाम को 4 बजे तक जवाब नहीं आने पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह विर्क ने कहा कि उन्होंने यूनियन के सभी सदस्यों से आवाहन किया है कि यूनियन के संरक्षक स्वामी शिवानंद सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में स्वामी शिवानंद की हर निर्णय का भारतीय किसान मजदूर यूनियन का पूर्ण समर्थन करते हैं और उनकी एक आवाज पर सहर्ष बलिदान करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव इरशाद अली, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह त्रिपाठी, प्रदेश संयोजक दिनेश मणि त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष विनोद कश्यप, गोरखपुर अध्यक्ष रामेश्वर सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ बिजेंदर सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष गणेश त्रिपाठी, साध्वी पद्मावती, ब्रह्मचारी दयानंद, ब्रह्मचारी सुधानंद सहित बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।