हरिद्वार
चोरी हुए बच्चों की सकुशल बरामदगी पर हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी को सम्मानित
हरिद्वार। नाई घाट से चोरी किये दो बच्चों को सकुशल बरामदगी करने पर एसएसपी की ओर से हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी को सम्मानित किया गया।
बीते दिनों दो अलग अलग घटनाओं में हरकी पैड़ी क्षेत्र से दो बच्चे चोरी हो गए थे। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बच्चों को बरामद किया और बच्चों चुराने वालों को जेल भेजा। एसएसपी डोभाल द्वारा हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान को पुलिस मैन ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया।
