धर्म-कर्म/मेले-पर्व
पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़ा सैलाब
ठंड पर भारी पड़ी आस्था, सुबह 4 बजे से गंगा घाटों पर स्नान

हरिद्वार। शुक्रवार को पौष की पूर्णिमा पर मौसम खुला और हरिद्वार में श्रद्धालुओं से मां गंगा में डुबकी लगाई। सुबह से स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ी। देव डोलियों को भी स्नान कराया गया।

