अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने केंद्र की भाजपा सरकार के एक देश एक चुनाव की मुहिम को शिगूफा बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता के मौलिक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नारे देती रही है। यदि सरकार देश में समानता की समर्थक है तो उसे पहले सभी के लिए समान शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, रोजगार व समान कार्य के लिए समान वेतन की व्यवस्था करनी चाहिए।
उपपा के केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि भारत को उसकी भौगोलिक, सांस्कृतिक विविधताओं के लिए जाना जाता है, जो उसको विशेष आर्कषण का केंद्र बनाती है। पिछले 10 वर्षों में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने समय समय पर नोटबंदी, जीएसटी, काले धन की वापसी, दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने, मंहगाई कम करने की जो घोषणाएं की हैं। अब जनता उसकी हकीकत को समझ गई है।