पुलिस महानिरीक्षक करण सिंह नगन्याल ने व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों और राफ्टिंग कारोबारियों के साथ बैठक की
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले जन संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक करण सिंह नगन्याल ने रविवार को व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों और राफ्टिंग कारोबारियों के साथ बैठक की। आईजी ने उनके सुझाव सुने। आईजी ने कहा कि यदि चारधाम यात्रा के दौरान भीड़ बढ़ती है कि वन-वे प्लान लागू किया जाएगा। जिसके लिए चार जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ बैठक की जाएगी।
नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक में आईजी ने कहा कि चारधाम यात्रा के बेहतर संचालन के लिए ऋषिकेश को स्थायी यातायात निरीक्षक की तैनाती की जाएगी। अभी तक यातायात निरीक्षक की तैनाती केवल चारधाम यात्रा अवधि के लिए होती थी। कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पुलिस और स्थानीय प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से हाईवे और अन्य मार्गों का अतिक्रमण हटाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर वन-वे प्लान लागू करने से पहले पौड़ी, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार के एसएसपी के साथ बैठक की जाएगी। उनके सुझाव भी लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के दौरान अस्थायी पार्किंग के लिए जगह चिह्नित की जाएगी। चारधाम यात्रा के दौरान राफ्टिंग संचालकों के वाहनों को हाईवे किनारे खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। थानाध्यक्ष मुनि की रेती से कहा कि वह राफ्टिंग संचालकों के साथ बैठक कर उनको बताएं। साथ ही टैक्सी, ऑटो-विक्रम और ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता कर बताएं कि सवारियों को स्टॉपेज से ही बैठाएं और उतारें। कहा कि चारधाम के लिए एसपी देहात देहरादून, सीओ नरेंद्रनगर और सीओ गढ़वाल नोडल अधिकारी होंगे, जो चारधाम यात्रा में यातायात को लेकर समन्वय रखेंगे।
चारधाम यात्रा में भीड़ बढ़ने पर वन-वे यातायात होगा लागू : आईजी
By
Posted on