सवा साल से हरिद्वार जिला जेल में बंद था प्रवीण वाल्मीकि
हरिद्वार। हाईकोर्ट के आदेश पर हरिद्वार जेल से खूंखार गैंगस्टर प्रवीण वाल्मीकि को सितारगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया। हरिद्वार जेल प्रशासन की टीम सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे सितारगंज लेकर पहुंची। जहां उसे जेल में दाखिल कर दिया गया। पिछले सवा साल से हरिद्वार जिला जेल में बंद था।
कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी गैंग से जुड़कर अपराध जगत में अपनी पहचान बना चुके गैंगस्टर प्रवीण वाल्मीकि के इशारे पर भी जिले में कई हत्याएं की गई। गैंगस्टर प्रवीण वाल्मीकि के खिलाफ जिले में रंगदारी, हत्या के प्रयास, हत्या, गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मुकदमें दर्ज हैं। जिले के रहने वाले राजपाल ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था कि उससे प्रवीण वाल्मीकि के नाम से पांच लाख की रंगदारी मांगी गई थी और न देने पर हत्या कर देने की धमकी दी गई थी। हाईकोर्ट ने पिछले महीने वाल्मीकि को किसी दूसरे राज्य की जेल में शिफ्ट करने के आदेश दिए थे। आईजी जेल स्तर से सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद गैंगस्टर प्रवीण वाल्मीकि को गुरुवार को सितारगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया। यहां से एक टीम उसे सितारगंज लेकर पहुंची। जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि हरिद्वार जेल से गैंगस्टर प्रवीण वाल्मीकि को सितारगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।