हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार और देवभूमि उत्तराखंड के चर्चित शास्त्रीय व सुगम संगीत गायक विपुल रुहेला की ग़ज़लों का जादू आगामी 29 मार्च 2025 को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में होने वाले अखिल भारतीय ग़ज़ल गायन प्रतियोगिता ‘कौन बनेगा तरन्नुम नवाज़’ के ग्रैंड फिनाले में भी छाने वाला है। यह आयोजन ‘युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच’ द्वारा किया जा रहा है।
विपुल रुहेला, जो आकाशवाणी और दूरदर्शन के चर्चित कलाकार हैं, ने बताया कि देशभर से आए सैकड़ों प्रतिभागियों में से पहले 25 कलाकारों का चयन किया गया था। उनमें से अब केवल 5 श्रेष्ठ ग़ज़ल गायकों को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया है। प्रतियोगिता के विजेता को ‘तरन्नुम नवाज़’ की उपाधि, नकद इनाम और एक ग़ज़ल एल्बम करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।विपुल ने बताया कि इस फिनाले में विश्व प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक चंदन दास और विविध भारती, मुंबई के लोकप्रिय उद्घोषक यूनुस खान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यह प्रतियोगिता ग़ज़ल प्रेमियों के लिए एक यादगार संगीतमय शाम साबित होगी।
