कमल जगाती
नैनीताल- राज्यपाल लैफ्टीनैंट जर्नल(से.नि.)गुरमीत सिंह द्वारा नैनीताल में जूनियर इंजीनियर(जे.ई.)प्रशिक्षुओं को संबोधित कर अकेडमी में आर्टिफीसियल क्लाइम्बिंग वॉल का उद्घाटन किया गया। उन्होंने अपने भाषण से प्रशिक्षुओं में जोश भर दिया। राज्यपाल ने अकेडमी को अपनी तरफ से लाइब्रेरी में बुक और एक्सीलेंस के लिए चल वैजयंती ट्रॉफी देने की बात कही।
डा.रघुनंदन सिंह टोलिया प्रशासनिक अकेडमी में आज राज्यपाल लैफ्टीनैंट जर्नल(से.नि.)गुरमीत सिंह पहुंचे। उन्होंने पहले आर्टिफीसियल क्लाइम्बिंग वॉल का उद्घाटन किया, इसके बाद उन्होंने अकेडमी की लाइब्रेरी का दौरा किया। यहां उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी में ई लर्निंग का सॉफ्टवेअर, मानसखंड और केदारखंड पुस्तक आदि देखी। उन्होंने प्रशासनिक खंड में वीडियो के माध्यम से अकेडमी की उपलब्धियां जानी। जूनियर इंजीनियर(जे.ई.)प्रशिक्षुओं को लेक्चर देते हुए मिशन कर्मयोगी के बारे में बताया। उन्होंने अपने लेक्चर में पूर्व आई.ए.एस. आर.एस.टोलिया की तारीफ करते हुए कहा कि मुनस्यारी से निकलकर उन्होंने आई.ए.एस.बनकर आम लोगों की सेवा की। कहा कि त्रिशूल के तीन नुकीले हिस्से से सेवा, समर्पण और सुशासन सीखना चाहिए। कहा कि आपकी सोच विचार और धारणा ठीक रहनी चाहिए। ‘नेशन फर्स्ट’ होना चाहिए और “वी दा पीपल” का नशा आपके अंदर होना चाहिए। प्रशिक्षुओं से कहा कि वो केवल सवेरे नौ से शाम पांच बजे तक ड्यूटी करने वाला न बनें। प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारा टारगेट देश और प्रदेश का अंतिम गांव होना चाहिए जहां के लोगों का कोई नहीँ होता, आप उनके अपने बनिये। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नॉलिजी, ऑनलाइन, डिजिटल रैवोल्यूशन, डाटा के कारण ही हम 21वीं सदी का विकसित भारत बनेंगे। यहां गुरुकुल का वातावरण है। ये अकेडमी ऊत्तराखण्ड के टर्निंग पॉइंक्ट का काम करेगी।
राज्यपाल ने प्रशिक्षुओं से ये भी कहा कि आपकी एथिक्स क्या है ? अकेडमी निदेशक से कहा कि अकेडमी में मंथन, चिंतन कर करप्शन और करप्ट प्रेक्टिसिस को बन्द करने के गुर सिखाए जाएं। राज्यपाल ने कहा कि उनके मिशन में पहला रिवर्स पलायन, प्राकृतिक और ऑर्गेनिक खेती, महिला सशक्तिकरण, तकनीक और पर्यटन के विभिन्न क्षेत्र पर धयान देना है। इस मौके पर निदेशक पूर्व आई.ए.एस. बी.पी.पाण्डे, अपर निदेशक दिनेश राणा आदि दर्जनों प्रशिक्षु मौजूद थे।