हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में लगी नुमाइश की पार्किंग में शुल्क को लेकर जमकर अराजकता हुई। आईटीआई गैंग से जुड़े युवकों ने दूसरे युवकों के साथ मारपीट की। तलवार से एक युवक पर हमला भी किया गया। पुलिस ने दोनों गुटों से सात पर नामजद व अज्ञात युवकों पर बलवा, मारपीट, धमकी, जानलेवा हमले की कोशिश व लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एबीएम स्कूल गांधी आश्रम हल्द्वानी निवासी अजीत सिंह बगडवाल ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई को वह कार में चार दोस्तों के साथ नुमाइश देखने गया था। रात 12 बजे वह वापस लौट रहे थे। पार्किंग शुल्क को लेकर देवेंद्र सिंह बिष्ट, राजा व 15-20 पार्किंग कर्मचारियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। इसके बाद तलवारें व चाकू निकालकर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान उनके सिर पर तलवार से वार किया गया। इससे उन्हें गंभीर चोट आई। बाकी साथी भी घायल हो गए। उनके साथी लक्ष्मण की तीन तोले के सोने की चेन और एक ब्रेसलेट भी गिर गया। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। कहा कि मारपीट करने वाले युवक आइटीआई गैंग के हैं।
इधर, दूसरे पक्ष के गैस गोदाम रोड हल्द्वानी निवासी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने पुलिस को बताया कि उसने नुमाइश में पार्किंग का ठेका लिया है। 20 जुलाई को वह पार्किंग शुल्क वसूल रहे थे। तभी गांधी आश्रम निवासी अजीत बगडवाल, करन बगडवाल, अजय कबडवाल, जीतपुर नेगी निवासी लक्ष्मण मंगोलिया, पारस बिष्ट व लामाचौड़ निवासी पीयूष बिष्ट आए और पार्किंग का शुल्क दिए बगैर जाने लगे।
जब पार्किंग शुल्क देने को कहा तो कार में बैठा करन बगडवाल उतरा और चाकू से हमला कर दिया। हमले में अभिलाष माहेश्वरी का हाथ कट गया। बाकी युवकों ने भी हमला किया। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए अभिलाष की जेब से तीन-चार हजार रुपये निकलकर फरार हो गए। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस ने दोनों गुटों की तहरीर पर सात लोगों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है। आईटीआई गैंग की संलिप्तता के बाबत जांच की जा रही है।
हल्द्वानी में आईटीआई गैंग की गुंडई, नुमाइश में पार्किंग में शुल्क को लेकर अराजकता
By
Posted on