पुलिस-प्रशासन की प्राथमिकता हल्द्वानी में बाधित इंटरनेट और अन्य सेवाएं बहाल करना : डीजीपी
देहरादून। हल्द्वानी में उपद्रवियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को हल्द्वानी में हालात का जायजा लेने के बाद पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार ने ये बात कही। डीजीपी ने कहा कि अगले 48 घंटे के अंदर उपद्रवियों को चिह्नित किया जाएगा। उनके खिलाफ एनएसए के साथ जो और भी सख्त कार्रवाई होगी वो भी की जाएगी।
डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि अभी पुलिस-प्रशासन की प्राथमिकता हल्द्वानी में बाधित इंटरनेट और अन्य सेवाएं बहाल करना है। जनजीवन सामान्य करने के प्रयास जारी हैं। इसके साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। खुफिया एजेंसियों की मदद भी जा रही है। उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी हल्द्वानी में हालात पूरी तरह से काबू में हैं और जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई के प्रयास किए जा रहे हैं।
हल्द्वानी में बवाल के चलते देहरादून के उद्योग जगत में भी हलचल है। कुछ औद्योगिक इकाइयों ने फिलहाल देहरादून से हल्द्वानी के लिए होने वाली सप्लाई रोक ली है। वहीं, हल्द्वानी से दून आने वाली सप्लाई पर भी असर पड़ा है। हल्द्वानी के वनभूलपुरा में गुरुवार को हुए बवाल के बाद कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। इसके कारण ट्रांसपोर्ट सर्विस पर भी इसका असर पड़ा है।
फूड इंडस्ट्रीस एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के राज्य समन्वयक अनिल मारवाह ने बताया कि यहां से प्रदेशभर में सामान की सप्लाई होती है। इसमें टोस्ट, नमकीन, चिप्स और अन्य घरेलू सामान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए हल्द्वानी के ऑर्डर फिलहाल रोके गए हैं। हालात सामान्य होने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
हल्द्वानी हिंसा : उपद्रवियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी
By
Posted on