अमरनाथ यात्रा मार्ग पर भारी बर्फ पड़ी है। जिसकी वजह से अमरनाथ यात्रा में लंगर सेवादारों को सामान ले जाने में हो रही बड़ी परेशानी हो रही है। शेषनाग से पंचतरणी पोशपत्री गणेश टॉप के बीच में है भारी बर्फ। घोड़े और खच्चर से सामान ढोया जा रहा है। 1 जुलाई से यात्रा शुरू होगी।
