हरज्यू मंदिर में बैसी का आयोजन, गांव की खुशहाली की कामना के लिए हर रोज हो रही देवताओं से प्रार्थना
नैनी (जागेश्वर)। देवभूमि उत्तराखंड को ऐसे ही नहीं देवों की भूमि कहा जाता है। यहां के कण-कण में देवी देवता वास करते हैं। हम आपको ऐसी खबर से रूबरू कराने वाले हैं, इसमें देवता अवतरित होकर दर्शन लोगों को आशीर्वाद देते हैं।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा के जागेश्वर विधानसभा के नैनी बजेला स्थित हरज्यू मंदिर में इन दिनों बैसी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देवी-देवताओं को बुलाकर उनसे आशीर्वाद लिया जाता है और घर-परिवार और गांव आदि की खुशहाली के लिए कामना की जाती है।
स्थानीय बुजुर्गों की मानें तो बैसी और जागर में उन्हीं लोगों में देवता अवतरित होते हैं, जिनके शरीर में देवता पहले से आते हों।
मान्यता है कि पहाड़ों में अगर किसी के देवी-देवता नाराज चल रहे हैं, तो जागर और बैसी के माध्यम से उन्हें बुलाया जाता है और उनसे क्षमा याचना कर आशीर्वाद मांगा जाता है। बैसी में ढोल व अन्य वाद्ययंत्रों के माध्यम से देवी-देवताओं को बुलाया जाता है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक उनके पूर्वजों के समय से जागर और बैसी लगाई जाती है, जिसमें देवी-देवता लोगों के शरीर में अवतरित होते हैं और लोगों को दर्शन देकर उन्हें आशीर्वाद देते हैं। उन्होंने बताया कि बैसी लगाने से गांव में शांति और खुशहाली आती है।