वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने खाना सप्लाई करने वाले प्रतिष्ठान के किचन का निरीक्षण किया
हल्द्वानी। ईजा-बैंणी महोत्सव में खराब खाना बांटे जाने की शिकायत को जिलाधिकारी वंदना ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने मामले में जांच के निर्देश देते हुए अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान को जांच अधिकारी बनाया है। इसके साथ ही नोडल अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है। डीएम के जांच के आदेश के बाद वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने खाना सप्लाई करने वाले प्रतिष्ठान के किचन का निरीक्षण किया। इस दौरान महोत्सव में बांटी गई आलू की सब्जी और मिठाई के सैंपल लिए गए। निरीक्षण के दौरान किचन में रखे गए कूड़ेदान का ढक्कन खुला होने पर नोटिस भी जारी किया गया।
हल्द्वानी में गुरुवार को हुए ईजा-बैंणी महोत्सव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे थे। महोत्सव में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला उद्यमियों व महिला समूहों को सम्मानित किया गया। महोत्सव संपन्न होने के बाद शहर की सड़कों और ग्रामीण क्षेत्रों में महोत्सव में बांटे गए दूषित खाने के पैकेट फेंके जाने के वीडियो वायरल हुए। जिसमें खाने के दूषित होने व खाने से दुर्गंध आने की शिकायत की गई थी। मामले को जिलाधिकारी वंदना ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सूक्ष्म व स्वच्छ जलपान की व्यवस्था के लिए तैनात किए गए नोडल अधिकारी को भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान को पूरे प्रकरण की जांच कर खाना दूषित पाए जाने पर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण की जांच के आदेश देने के बाद शुक्रवार को वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने महोत्सव में महिलाओं को खाने में बांटी गई आलू की सब्जी और मिठाई के सैंपल लिए। सैंपल लेने के बाद उन्हें जांच के लिए रुद्रपुर स्थित लैब को भेज दिया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने महोत्सव में खाना सप्लाई करने वाले हल्द्वानी स्थित डीपी नानक के किचन का निरीक्षण किया। किचन में रखे कूड़ेदान में ढ़क्कर नहीं होने पर नोटिस जारी किया गया।
हल्द्वानी में ईजा-बैंणी महोत्सव में खराब खाना बांटने के मामले के तूल पकड़ने पर डीएम ने कराई खाने की सैंपलिंग
By
Posted on