अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस पर 26 जून को सुबह पुलिस प्रशासन की ओर से हाफ मैराथन का किया जाएगा आयोजन
हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस पर 26 जून को सुबह पुलिस प्रशासन की ओर से हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सैकड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। दौड़ में कोई बाधा न आये व घर से निकले लोगों को यातायात से कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने यातायात प्लान जारी किया है।
प्लान के तहत भोटियापड़ाव से मंडी स्थित होंडा शोरूम होते हुए फायर स्टेशन से कृषि उत्पादन मंडी गेट तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। यह व्यवस्था सुबह 530 से नौ बजे तक रहेगी। दौड़ में पुलिस अधिकारी, जवान, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल होंगे। मैराथन के माध्यम से लोगों को नशा नहीं करने का संदेश दिया जाएगा। प्रतिभागियों के वाहन खड़े करने की व्यवस्था एमबीपीजी कॉलेज और खालसा इंटर कॉलेज में की गई है।
कालाढूंगी रोड से आने वाले सभी छोटे वाहन मैराथन के नैनीताल बैंक क्रॉस होने तक लालडांठ, मुखानी चौराहा, नवाबी रोड से होकर चलेंगे। पहाड़ से आने वाले नारीमन तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा, हाईडिल गेट, महारानी होटल तिराहे से निकलेंगे। मैराथन के दौरान तिकोनिया से रोडवेज, रेलवे स्टेशन की ओर आने-जाने वाले वाहन तिकोनिया से वार्कशॉप लाइन का प्रयोग करेंगे।
बरेली रोड पर चलने वाली बसें तीनपानी बाईपास से डायवर्ट होकर जाएंगे। गौलापार और रामपुर रोड की बसें टीपीनगर तिराहे-एफटीआई-आईटीआई-कैंसर अस्पताल से आगे बढ़ेंगी। रामपुर रोड से आने वाली बसें पंचायतघर, शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर डिबेर कट से तीनपानी बाईपास तिराहा, गौला बाईपास से काठगोदाम की तरफ गुजरेंगी।
हल्द्वानी में सोमवार को भोटियापड़ाव से मंडी गेट तक वाहनों की आवाजाही रहेगी प्रतिबंधित
By
Posted on