नगर कीर्तन के चलते ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान किया
हल्द्वानी। प्रकाश पर्व/नगर कीर्तन के मौके पर शहर की सड़कों पर यात्रियों और आम जनमानस को जाम से न जूझना पड़े इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। इस दौरान शहर में किसी भी तरह के बड़े वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। बुधवार की सुबह नौ बजे से रूट डायवर्जन प्लान जारी रहेगा। इस दौरान नियमों का उल्लंघन कर मनमर्जी से वाहनों को निकालने या दौड़ाने वालों पर एसएसपी प्राद नारायण मीणा ने सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
रोडवेज एवं निजी बसों का डायवर्जन
● बरेली-रामपुर रोड जाने वाली रोडवेज बसों को ताज चौराहा होते हुए गौला बाईपास भेजा जायेगा।
● कालाढूंगी रोड जाने वाली रोडवेज बसों को केमू स्टेशन तिराहे से तिकोनिया होते हुए पनचक्की, लालडांठ भेजा जायेगा।
● केमू स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली केमू बसों को वर्कशॉप लाईन होते तिकोनिया चौराहे से भेजा जायेगा।
● इंटरसिटी बसें नैनीताल बैंक तिराहे होते हुए अर्बन बैंक तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगी।
● सिडकुल/अन्य निजी बसें गांधी इंटर कॉलेज/हाईडिल गेट तिराहा/ आईटीआई तिराहे से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेंगी।
बड़े वाहनों का डायवर्जन
● रामपुर रोड से आने वाले बड़े वाहनों को पंचायतघर, टीपी नगर तिराहा होते हुए तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास को भेजा जायेगा।
● बरेली रोड से आने वाले बड़े वाहनों को तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम को भेजा जायेगा।
● कालाढूंगी की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को लालडांठ तिराहे से पनचक्की, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नैनीताल रोड पर निकाला जाएगा।
● भीमताल- नैनीताल से कालाढूंगी रोड जाने वाले बड़े वाहन हाईडिल तिराहे से डायवर्ट कर पनचक्की तिराहा, लालडांठ बाईपास होते हुए भेजे जाएंगे।
● भीमताल-नैनीताल रोड की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को नारीमन तिराहा से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड भेजा जायेगा।
● रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहनों को मंडी बाईपास से टीपी नगर तिराहा होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।
हल्द्वानी में आज यातायात रुट प्लान देखकर ही घर से निकलें
By
Posted on