हरिद्वार। बिजनौर के नगीना में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रही कार कुड़ी भगवानपुर गांव के पास ट्रैक्टर से टकरा गई। इसमें कार सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीसरे की हालत गंभीर है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भिक्कमपुर के बीकमपुर निवासी धर्मपाल की बिजनौर के नगीना गांव में रिश्तेदारी है। धर्मपाल अपने भाई वेदपाल और उनके बेटे आयुष के साथ सोमवार सुबह कार से बारात में शामिल होने नगीना गए थे। वहां से लौटते समय लक्सर-बालावाली हाईवे पर कुड़ी भगवानपुर गांव के पास ट्रैक्टर से उनकी कार टकरा गई। टकराने की आवाज सुनकर आसपास के काफी लोग मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त कार से घायलों को निकालने की कोशिश की। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार की पूरी बॉडी मुड़ गई थी। इससे कार का एक भी दरवाजा खुल नहीं पा रहा था। तब तक रायसी चौकी और लक्सर कोतवाली की पुलिस भी वहां आ गई थी।
पुलिस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से लोहा काटने वाली आरी और सरियों से दरवाजों को खोला और तीनों लोगों को निकालकर सीएचसी भिजवाया। डॉक्टरों ने आयुष (20) को मृत घोषित कर बाकी दोनों को हरिद्वार हायर सेंटर भेज दिया लेकिन वहां पहुंचने तक आयुष के ताऊ धर्मपाल (50) की भी मौत हो गई। वेदपाल का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जहां उसकी हालत अभी तक गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मृतक पक्ष तहरीर दे रहा है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार में नगीना से शादी समारोह से लौट रही कार ट्रैक्टर से टकराई, दो लोगों की मौत
By
Posted on