हरिद्वार/रुड़की। रुड़की मे देवभूमि बधिर एसोसिएशन के पदाधिकारी अमित जैन के सिविल लाइन स्थित आवास पर 2 दर्जन से अधिक मूक बधिरजनो ने रूम बैठक में भाग लिया और लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा भी की। इस दौरान सक्षम के पदाधिकारियों ने तख्ती व बैनर लेकर मतदान के प्रति लोगो को जागरूक किया। इस दौरान सक्षम ईसीआई एप को डाउनलोड भी किया गया। सक्षम के जिलाध्यक्ष एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी (इंडियन साइन लैंग्वेज) संदीप अरोड़ा ने कहा कि जिले से हजारों मूक बधिर और दिव्यांगजनों के सक्षम ईसीआई एप में रजिस्ट्रेशन करवाया गया। यह कार्य अभी भी जारी है। इसे काफी दिव्यांगजनों को सुगम मतदान के तहत विभिन्न सुविधाओ का लाभ होगा। इसकी ऑनलाइन रिपोर्ट जिला समाज कल्याण विभाग और निर्वाचन विभाग के पास जायेगी। इस दौरान 60 से अधिक मूक बधिरजनो और दिव्यांगजनों के सक्षम मतदाता जागरूकता फॉर्म भी भरे गए। संदीप अरोड़ा ने कहा कि सक्षम के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देशों के तहत प्रत्येक कार्यकर्ताओ को 30 दिव्यांग परिवार से संपर्क किया जाना है। इस दौरान जिले के दायित्ववान कार्यकर्ताओं द्वारा दुगुनी से भी अधिक दिव्यांग परिवार से घर घर जाकर जनसंपर्क किया गया। रूम बैठक में सक्षम एवं देवभूमि मूक बधिर एसोसिएशन के समस्त मूक बधिर पदाधिकारियो पंकज गर्ग, मोहित सिंघल, सचिन सैनी, चेतन सैनी, अमर त्यागी, विवेक हांडा, विशाल बत्रा, अर्पण जैन, तरुण कुमार, अमित जैन, अंकित टेगोवाल, राकेश कुमार, साजिद हुसैन, विशु अनेजा, दीपक जनवाणी, वंश शर्मा, मोहम्मद अलीम आदि ने उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में भाग लेने का संकल्प लिया।
हरिद्वार में मूक बधिरों ने मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक
By
Posted on