पत्नी को राजस्थान ले जाकर की हत्या, गाड़ी के नंबर के सहारे आरोपियों तक पहुंची पुलिस
रुद्रपुर। राजस्थान में हुई जसपुर की रहने वाली वर्षा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वर्षा का पति विशाल दोस्त की बहन से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। इसलिए उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी वर्षा की हत्या को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने विशाल के अलावा उसके साथी मोहित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा साथी सोनू ठाकुर अभी फरार चल रहा है।
पाली (राजस्थान) के पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि जसपुर निवासी विशाल का अपने दोस्त मडवाखेड़ा निवासी मोहित उर्फ मन्नू निवासी की बहन से प्रेम प्रसंग था। युवती के परिवार वाले भी विशाल से अपनी बेटी की शादी कर देना चाहते थे। प्रेम प्रसंग के चलते वर्षा की पति से लड़ाई हुई और वह अपने मायके उदयपुर गांव चली गई थी। विशाल कुछ समय पूर्व ही उसे मनाकर घर लाया था। उसने चिकनी चुपड़ी बातों से वर्षा का विश्वास जीतने की कोशिश की। इसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और वर्षा के जन्मदिन पर खाटू श्याम मंदिर के दर्शन का बहाना बनाया। फिर वह अपने साथियों के साथ राजस्थान के लिए रवाना हुआ, जहां मंदिर दर्शन के बाद 18 जून की रात विशाल और उसके दो दोस्तों ने वर्षा की गला घोटकर गाड़ी में ही हत्या कर दी। 19 जून की सुबह थाना सोजत सिटी के निर्जन क्षेत्र में शव को सड़क किनारे फेंक विशाल ने वर्षा के सीने में दो गोलियां मारी और फिर वहां से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने आरोपी विशाल और मोहित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा साथी सोनू ठाकुर अभी फरार है। सोनू वकील बताया जा रहा है।
पुलिस गाड़ी के नंबर के सहारे आरोपी तक पहुंची। राजस्थान के टोल प्लाजा पर पुलिस ने गुजरने वालीं गाड़ियों के नंबरों और रास्ते में पड़ने वाले सीसी टीवी के फुटेज की सघन जांच की। गाड़ी के नंबर के सहारे ही राजस्थान पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। बीते बृहस्पतिवार को जसपुर पहुंची राजस्थान पुलिस विशाल और मोहित को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। उदयपुर गांव निवासी हिमांशु कुमार ने अपनी बहन वर्षा की हत्या के मामले में वर्षा के पति विशाल कुमार ससुर संजय कुमार, रजनी , अभिषेक, अंजलि, मोहित उर्फ मुन्नू के खिलाफ गोली मार के हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वर्षा की मौत से उसके मायके वाले सदमे में है । सभी को यह लग रहा है कि जब वर्षा अपने पति से नाराज होकर मायके आ गई थी और उसे मनाने के लिए पति विशाल उसे वापस ले जाने आया था तो कोई भी उसके नापाक इरादों को पहचान नहीं पाया। उसकी बातों में आकर वर्षा को उसके साथ भेज दिया। सब यही कह रहे हैं कि काश उस वक्त उन्होंने वर्षा को विशाल के साथ न भेजा होता। इधर मां की मौत से सात साल की लक्षिका उर्फ परी गुमसुम है। वह किसी से बात नहीं कर रही है।
रुद्रपुर में प्रेमिका से शादी करने के लिए पत्नी की हत्या कर रास्ते से हटाया
By
Posted on