हरिद्वार: प्रान्तीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ, जनपद शाखा हरिद्वार की एक बैठक में डॉ. गोपाल गुप्ता की असामयिक मृत्यु के मामले में चिकित्सकों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी प्रकरण का निस्तारण नहीं होने से समस्त चिकित्सकों में रोष व्याप्त है।
संघ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार एवं प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकित्सालय हरिद्वार से अनुरोध किया है कि वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला हरिद्वार से वार्ता कर प्रकरण का शीघ्र निस्तारण करवाएं। अन्यथा की दशा में संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रान्तीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ, जनपद शाखा हरिद्वार का एक प्रतिनिधिमंडल 12 फरवरी 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मुलाकात करेगा।
यदि प्रकरण का निस्तारण शीघ्र नहीं होता है तो 15 फरवरी 2025 से समस्त चिकित्सक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में डॉ. विजयेश भारद्वाज, प्रमुख अधीक्षक, डॉ. राजेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. मनीष दत्त, मुख्य परामर्शदाता, डॉ. संदीप निगम, प्रमुख बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. आर. वी. सिंह, संयुक्त निदेशक ग्रेड, डॉ. अवध बिहारी पाराशर, मुख्य निश्चेतक, डॉ. एस. के. सोनी, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. सुव्रत अरोड़ा, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. शशिकांत, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. निष्ठा गुलाटी, डॉ. यशपाल सिंह तोमर, डॉ. विकासदीप, डॉ. निशात अंजुम, डॉ. अमित डाबरा, डॉ. शादाब सिद्दिकी, डॉ. गंभीर तालियान, डॉ. प्रशांत, डॉ. रहमान, डॉ. अनस, डॉ. शिवम पाठक, डॉ. दीपक पांडेय सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित थे।
