दोनों श्रमिकों की पत्नियों का हायर सेंटर में चल रहा उपचार
अल्मोड़ा। सोमेश्वर के स्यूनराकोट के जंगल में लगी आग की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई थी। दूसरे श्रमिक ने भी देर रात बेस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दोनों श्रमिकों की पत्नियों का हायर सेंटर में उपचार चल रहा है।
स्यूनराकोट में जंगल की आग की चपेट में आने से बीते बृहस्पतिवार एक नेपाली श्रमिक दीपक पुजारा (35) की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना में उसकी पत्नी और अन्य दो साथी श्रमिक बुरी तरह झुलस गए। तीनों को उपचार के लिए बेस अस्पताल पहुंचाया गया। देर रात दूसरे नेपाली श्रमिक ज्ञान बहादुर (40) की भी मौत हो गई, जबकि दोनों महिला श्रमिकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि दूसरे श्रमिक की उपचार के दौरान मौत हो गई। कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया।
वन विभाग और पुलिस ने दर्ज किया केस
डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि मामले में वन विभाग की तरफ से वन अपराध के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया कि पुलिस में जंगल में आग लगाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। वहीं कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि वन विभाग की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जंगल में आग लगाने वालों की खोजबीन शुरू कर दी है।
अल्मोड़ा के सोमेश्वर के जंगल में लगी आग की चपेट में आने से झुलसे दूसरे श्रमिक की भी मौत
By
Posted on