उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, भाजपा ने पांचों सीटों पर खिलाया कमल

70 प्रतिशत प्रत्याशियों को एक प्रतिशत भी वोट नहीं मिले
देहरादून। उत्तराखंड की पांचों संसदीय सीटों पर भाजपा के पक्ष में जनादेश आया। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाई। उत्तराखंड की जनता ने फिर डबल इंजन सरकार को चुना। 2014 और 2019 के चुनाव में पांचों सीटों पर जनादेश भाजपा के पक्ष में ही गया था। प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। इसमें 47 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 45 दिनों के इंतजार के बाद चुनावी इम्तहान का नतीजा सामने आया और उत्तराखंड में भाजपा क्लीन स्वीप कर गई। हालांकि पार्टी ने 75 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने का लक्ष्य बनाया था, लेकिन पिछले चुनाव की तुलना में उसे पांच प्रतिशत वोट कम मिले।लोकसभा की पांचों सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धमक भी दिखाई दी। चुनाव का एलान होने से पहले से लेकर प्रचार के आखिरी दिन तक समर में जनसभाएं, रोड शो और जनसंपर्क अभियान में जुटे रहे। उनकी सक्रियता का अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में ही उन्होंने 109 से अधिक जनसभाएं कीं।
उत्तराखंड में पांच सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव में जनता ने 70 प्रतिशत प्रत्याशियों को पूरी तरह से नकार दिया। जिन्हें चुनाव में एक प्रतिशत भी मत नहीं मिला। वहीं, मात्र 16 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो एक प्रतिशत या फिर इससे अधिक वोट प्राप्त कर सके हैं।
आंकड़ों में देखिए कैसा रहा रिजल्ट
अल्मोड़ा लोकसभा सीट के आंकड़ेप्रत्याशीदलमतमत प्रतिशतअजय टम्टाभाजपा429167 – प्रदीप टम्टाकांग्रेस195070  – नारायण रामबसपा10075  -किरन आर्ययूपीपी5778 -अर्जुन प्रसादनिर्दलीय4707 -डॉ. प्रमोदपीपीआई-डी4457 -ज्योति प्रकाशबीएमपी2224 -नोटा – 17019  
गढ़वाल लोकसभा सीट के आंकड़ेप्रत्याशीदलमतमत प्रतिशतअनिल बलूनीभाजपा43215958.41गणेश गोदियालकांग्रेस26865636.66सोनू कुमारनिर्दलीय48220.67आशुतोष सिंहयूकेडी4561 0.58धीर सिंहबसपा40070.56मुकेश प्रकाशनिर्दलीय30640.43सुरेशी देवीपीपीआई-डी14720.21दीपेंद्र सिंहनिर्दलीय14080.2अर्जुन सिंहएबीपीपी13080.18रेशमा पंवारएसयूसीआई11680.16डॉ. मुकेशएसएसपी11210.16विनोद कुमारयूएसपी8380.12श्यामलालबीएमपी7430.1नोटा – 11,224 
टिहरी लोकसभा सीट का हालप्रत्याशीदलमतमत प्रतिशतमाला राज्य लक्ष्मी शाहभाजपा4,62,60353.66जोत सिंह गुनसोलाकांग्रेस1,90,11022.05बॉबी पंवारनिर्दलीय1,68,08119.5नवनीत सिंह गुसाईंआरयूपी10,0261.16नेमचंदबसपा69080.8बृजभूषण कर्णवालबीआरईडी35700.41सरदार खान पप्पूनिर्दलीय32750.38विपिन कुमार अग्रवालनिर्दलीय32160.37रामपाल सिंहपीपीआई23620.27सुदेश तोमरनिर्दलीय22680.26प्रेमदत्त सेमवालनिर्दलीय21640.25नोटा – 7458  
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट का हालप्रत्याशीदलमतमत प्रतिशतअजय भट्टभाजपा7,72,67161.03प्रकाश जोशीकांग्रेस4,38,12334.61अख्तर अलीबसपा23,4551.85अखलेश कुमारएबीपीपी49020.39हितेश पाठकनिर्दलीय43150.34रमेश कुमारनिर्दलीय33000.26अमर सिंहपीपीआई-डी29870.24जीवन चंद्रबीएलजेपी231018शिब सिंहयूकेडी18550.15सुरेंद्र सिंहबीएससीपी16730.13नोटा 10,425 – 
हरिद्वार लोकसभा सीट का हालप्रत्याशी  दलमतमत प्रतिशतत्रिवेंद्र रावत भाजपाभाजपा6,53,80850.19वीरेंद्र रावत कांग्रेसकांग्रेस4,89,75237.6उमेश कुमारनिर्दलीय91,1887.0जमील अहमदबसपा42,3233.25बलबीर भंडारीयूएसपी29610.23मोहन असवालयूकेडी28540.22विजय कुमारनिर्दलीय24100.19पवन कश्यपनिर्दलीय21780.17करन सैनीनिर्दलीय19740.15अकरम हुसैननिर्दलीय16850.13ललित कुमारपीपीआई-डी14100.11सुरेश पालबीआरईडी11620.09आशीष ध्यानीनिर्दलीय11170.09अवनीश कुमारनिर्दलीय9750.07नोटा – 6826 – 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

CWN उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के नवीनतम समाचारों का डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या समाचार प्रसारित करने के लिए हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

[email protected]

संपर्क करें –

ईमेल: [email protected]

Select Language

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860

To Top
English हिन्दी