वायरलैस सेट पर ही कप्तान ने दो चौकी प्रभारियों को लापरवाही का आरोप में लाइनहाजिर किया
देहरादून। राजपुर रोड पर दिलाराम चौक के पास यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में लापरवाही बरतने पर एसएसपी अजय सिंह ने दो चौकी इंचार्जों को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसएसपी ने थाना व चौकी प्रभारियों को हिदायत दी है कि यातायात व्यवस्था को बनाने में पुलिस की मौजूदगी अनिवार्य है, यदि किसी थाना या चौकी क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही व गैरमौजूदगी के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तो संबंधित थाना व चौकी प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
राजपुर रोड पर दिलाराम चौक से आगे यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में कोताही बरतने तथा इन मार्गों पर नियमित रूप से लग रहे जाम पर चौकी प्रभारी नालापानी कुसुम पुरोहित तथा चौकी प्रभारी हाथीबड़कला ओम प्रकाश को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया। एसएसपी की कार्रवाई के बाद शनिवार को थाना व चौकी प्रभारी सड़कों पर उतरे और यातायात व्यवस्था को संभाला।
एसएसपी की ओर से समय-समय पर थाना-चौकियों की कार्रवाई के अलावा पीक टाइम में अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुचारू करवाने के निर्देश जारी किए जाते हैं, लेकिन स्कूलों की छुट्टी के समय व शाम के समय सड़कों पर्याप्त पुलिस नजर नहीं आती। ऐसे में हर तरफ जाम की समस्या बन जाती है। मौजूदा समय में ईसी रोड, प्रेमनगर, हरिद्वार रोड, प्रिंस चौक, कैंट आदि में जाम की समस्या बन रही है।
“राजधानी में लगा जाम, पुलिस के प्रभारी रहे अनजान, एसएसपी बोले अब नहीं तुम्हारा यहां कोई काम”
By
Posted on