पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हवाई दर्शन सेवा शुरू होने जा रही है। यह सेवा 15 नवंबर से शुरू होगी और फरवरी तक चलेगी। इस सेवा के शुरू होने से बुजुर्गों और बच्चों सहित सभी श्रद्धालु इन पवित्र स्थलों के दर्शन आसानी से कर सकेंगे।
हेलिकॉप्टर सेवा की जानकारी
* कंपनी: रुद्राक्ष एविएशन
* स्थान: नैनी सैनी एयरपोर्ट, पिथौरागढ़
* यान: एमआई 17 हेलिकॉप्टर
* समय: सुबह 8:30 बजे
* यात्री: 18
* समय अवधि: लगभग 2 घंटे
* अवधि: 15 नवंबर से फरवरी तक
क्यों है खास यह सेवा
* आसान यात्रा: हवाई यात्रा से श्रद्धालुओं को कठिन पहाड़ी रास्तों से गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
* सभी के लिए: बुजुर्ग और बच्चे भी इस यात्रा का आनंद ले सकेंगे।
* अद्वितीय दृश्य: हवाई यात्रा से श्रद्धालुओं को आदि कैलाश और ओम पर्वत के अद्भुत दृश्य देखने को मिलेंगे।
* सुरक्षित यात्रा: हेलिकॉप्टर में ऑक्सीजन मास्क की सुविधा होगी और यात्रा से पहले मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट देना अनिवार्य होगा।
क्यों है महत्वपूर्ण आदि कैलाश और ओम पर्वत
आदि कैलाश और ओम पर्वत हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इन पर्वतों को भगवान शिव का निवास स्थान माना जाता है। इन पर्वतों की ऊंचाई बहुत अधिक होने के कारण इन तक पहुंचना काफी मुश्किल है। इस हवाई सेवा से श्रद्धालुओं को इन पवित्र स्थलों के दर्शन करने का एक आसान मौका मिलेगा।
कैसे करें बुकिंग
यात्रा की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से की जा सकती है। कंपनी ने पर्यटन विभाग और सरकार को यात्रा के संबंध में पूरा शेड्यूल बनाकर दे दिया है।
पिथौरागढ़ से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हवाई दर्शन सेवा शुरू
By
Posted on