प्रयागराज: अगले साल जनवरी में होने वाले महाकुंभ को बेहद भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में डीजीपी मुख्यालय ने महाकुंभ में तैनात किए जाने वाले पुलिसकर्मियों के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन दिशानिर्देशों के अनुसार, कुंभ मेले में शाकाहारी, ऊर्जावान, धूम्रपान और शराब नहीं पीने वाले और मृदुभाषी पुलिसकर्मियों की ही तैनाती की जाएगी। जिससे कुंभ मेले की सांस्कृतिक परंपरा और धार्मिक मान्यताओं का पालन हो सके।
क्या हैं विशेष दिशानिर्देश?
* अच्छा चरित्र: महाकुंभ में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों की सत्यनिष्ठा, छवि, आम शोहरत और चाल-चलन अच्छी होनी चाहिए।
* शाकाहारी और मद्यपान नहीं: पुलिसकर्मी शाकाहारी होंगे और नशा नहीं करेंगे।
* उम्र सीमा: आरक्षियों की उम्र सामान्यत: 40 वर्ष, मुख्य आरक्षी 50 वर्ष से अधिक और उपनिरीक्षक एवं निरीक्षक 55 वर्ष से अधिक उम्र के नहीं होने चाहिए।
* स्थानीय निवासी नहीं: प्रयागराज के मूल निवासी पुलिसकर्मियों को कुंभ में ड्यूटी के लिए नहीं भेजा जाएगा।
* शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ: पुलिसकर्मी शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ, चैतन्य और व्यवहार कुशल होना चाहिए।
पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए समय सीमा
डीजीपी मुख्यालय ने पहले चरण में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए 10 अक्तूबर, दूसरे चरण के लिए 10 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 10 दिसंबर तक नाम भेजने का निर्देश दिया है। इसके अलावा लिपिक संवर्ग और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भी तैनाती के लिए नाम भेजने को कहा है।
पीपीएस अफसरों की तैनाती
महाकुंभ के लिए 15 पीपीएस अफसरों को एसपी कुंभमेला क्षेत्र के साथ संबद्ध किया गया है। इनमें तीन एएसपी और 12 डिप्टी एसपी शामिल हैं। इन सभी को आगामी 15 अक्तूबर तक प्रयागराज जाने का आदेश दिया गया है।
क्यों जरूरी हैं ये दिशानिर्देश?
ये दिशानिर्देश कुंभ मेले की पवित्रता और शांति बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी हैं। इनसे यह सुनिश्चित होगा कि कुंभ मेले में तैनात पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में मांस और शराब पीने वालों की नहीं लगेगी ड्यूटी
By
Posted on