काशीपुर, संवाददाता: कुंडा थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां एक तरफ एक युवक पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद है, वहीं दूसरी तरफ उसकी मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके बेटे की शादी एक नाबालिग लड़की से हुई है।
मामला यह है कि कुंडा थाने के ग्राम गढ़ीनेगी निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे का गांव की ही एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली थी। लेकिन इसी बीच बिजनौर के अफजलगढ़ में किशोरी के रिश्तेदार ने युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार भी कर लिया था।
जांच में पता चला कि किशोरी की उम्र 17 साल से कम है। ऐसे में पुलिस ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत युवक और किशोरी के भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों पक्षों को कोतवाली लाकर पूछताछ की गई है।
यह मामला समाज में बाल विवाह की समस्या को उजागर करता है। साथ ही यह भी दिखाता है कि कानून के शिकंजे से कोई भी बच नहीं सकता है।
मुख्य बिंदु:
* पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद युवक
* युवक की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
* किशोरी की शादी रुकवाई
* बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पॉक्सो केस में फंसे युवक की मां की शिकायत पर किशोरी की शादी रुकवाई
By
Posted on