भीमताल। दिवाली मनाने घर आए एक फार्मासिस्ट रविवार रात घर के पास खाई में गिर गया। परिजन उसे भीमताल सीएससी ले गए। उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे एसटीएच रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि फार्मासिस्ट की 27 नवंबर को शादी थी।
जानकारी के अनुसार कंचन बेलवाल (28) पुत्र शांता कुमार बेलवाल हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित क्लीनिक में फार्मासिस्ट था। जो दिवाली से एक दिन पूर्व छुट्टी लेकर अपने घर भीमताल के जंगलियागांव आया हुआ था। रविवार को वह पूरा दिन घर की साफ-सफाई में जुटा रहा, लेकिन शाम को लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी सदस्य सो गए। देर रात करीब 2 बजे कंचन उठकर बाहर गया, तभी संतुलन बिगड़ने पर वह 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। आवाज सुन परिजन बाहर आए और उसे खाई से निकालकर सीएससी भीमताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे हल्द्वानी एसटीएच रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया। स्थानीय प्रेम कुल्याल ने बताया कंचन बेलवाल के दो भाई और दो बहनें हैं। बहनों और एक भाई की शादी पूर्व में हो चुकी है। कंचन की शादी 27 नवंबर को होनी थी।
27 नवंबर को शादी थी, दिवाली मनाने घर आए फार्मासिस्ट की हुई मौत
By
Posted on