टिहरी एसएसपी ने कांवड मेला ब्रीफिंग की, 5 सुपर जोन, 6 जोन,10 सैक्टर में बांटा मेला क्षेत्र
टिहरी गढवाल। एसएसपी नवनीत भुल्लर जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा दिनाक़ 4.7.2023 से प्रारम्भ होने वाले कांवड़ मेला के सम्बंध में श्री वीरेन्द्र दत्त डोभाल अपर पुलिस अधीक्षक टेहरी गढ़वाल, श्री देवेन्द्र सिंह नेगी उपजिलाधिकारी नरेन्द्र नगर, श्री सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी क्षेत्राधिकारी यातायात के साथ मेला ड्यूटी में तैनात समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट, प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती, निरीक्षक यातायात,जोनल पुलिस अधिकारी सेक्टर पुलिस अधिकारी, जिला पुलिस,sdrf, जल पुलिस,PAC, फायर सर्विस होमगार्ड,PRD के जवानों की ब्रीफिंग की गई एवम् कावंड मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कांवड़ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कांवड़ मेला क्षेत्र को 05 सुपर जोन ,06 जोन, 10 सैक्टर में विभाजित किया गया। जिसमे की कांवड मेला के दौरान नियुक्त पुलिस बल की संख्या – CO/03, INS/04, SI/41, HC/CON/195, हो0गा0/188, PRD/101 नियुक्त किया गया है एवम् मेला क्षैत्र में
5 खोया पाया केन्द्र
(i)PWD तिराहा
(ii) कन्ट्रोल रूम
(iii) पुरानी तपोवन चौकी
(iv) लक्ष्मणझूला ओंकारानन्द धर्म संस्थान
(v) ढालवाला चौकी बनाए गए हैं , एवम् घाटो पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु जल पुलिस व फ्लड कम्पन्नी को नियुक्त को नियुक्त किया गया हैं साथ ही सादे वस्त्रों में भी विभिन्न स्थानो पर 08 टीम नियुक्त की गई हैं।
कांवड मेला क्षेत्र मे 52 सीसीटीवी से निगरानी की जाएंगी साथ ही कांवड मेला के दौरान सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी 05 ड्रोन कैमरो के माध्यम से की जायेगी ।सम्पूर्ण कांवड मेला थाना क्षेत्र मे 02 बम डिस्पोजल टीम की नियुक्ति की गयी है । इसके अतिरिक्त सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था हेतु 02 क्यू0आर0टी0 टीम की नियुक्ति की गयी । कांवड मेला के दौरान थाना मोबाईल, डायल 112 वाहन व एचपीयू कर्म0गणो द्वारा लगातार 24 घण्टे थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात, शान्ति व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था हेतु भ्रमणरत रहेगे । एवम 05 स्थानों पर एम्बुलेंस को तैनात किया गया है साथ ही साथ कांवड़ मेला 25 SPO विभिन्न स्थानों पर नियुक्त किए गए है। मेला ड्यूटी में नियुक्त किए गए SPO को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा SPO को SPO कार्ड,टी शर्ट एवम् कैप प्रदान की गए।