हरिद्वार। मां भागीरथी लघु व्यापार रेहड़ी पटरी खोखा एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष मंजुल तोमर को दी गई जान से मारने की धमकी और उठाने की धमकी मंजुल तोमर का कहना है मैं लघु व्यापार रेहड़ी पटरी खोखा वालों की आवाज उठाती हूं कुछ एक लड़के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी और उठाने की धमकी दी गई और गंदी गंदी गालियों का प्रयोग किया गया कुछ लोगों ने जब उसको समझाने की कोशिश की उसने कहा मैं जातिवाद का केस लगा कर बच जाऊंगा मंजुल तोमर का कहना है उसने पहले भी कई बार बदतमीजी की है उसने लड़कों की एक टीम बना कर रखी है जब भी कोई बात होती है तो वह उनको भेज देता है गलत तरीके से बात करने के लिए हद तो जब हो गई उन्हें खुलेआम कई जनों केसामने गाली और जान से मारने की धमकी दी और उठाने की क्योंकि वह गुंडा टाइप का लड़का है इसलिए उसके खिलाफ लोग बचने की कोशिश करते हैं पता चला है वह कई जनों को धमकी भी दे चुका है कुछ महीने पहले नगर निगम में भी अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी थी मंजूल तोमर का कहना है मेरी वास्तविक कोई लड़ाई नहीं है उससे वह एक व्यक्ति द्वारा गुमराह किया गया और उसको लालच दिया गया जिस कारण वह लालच में आ गया और मंजुल तोमर के साथ बदतमीजी और गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी मंजूल तोमर ने कहा मैं रेडी पटरी की आवाज उठाती हूं कई लड़के मुझसे जलते हैं कि यह लड़की आगे क्यों बढ़ रही है मुझे सुषमा स्वराज अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है
एक एक तरफ तो सशक्तिकरण हो रहा है महिलाओं को मान सम्मान मिल रहा है दूसरी तरफ महिला को जान से मारने की धमकी दी जा रही है कृपया इस चीज का संज्ञान में दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए
मां भागीरथी लघु व्यापार रेहड़ी पटरी खोखा एसो. प्रदेश अध्यक्ष मंजुल तोमर को धमकी
By
Posted on