पारंपरिक वाद्य यंत्रों और 11वीं बटालियन जेकलाई आर्मी बैंड की धुन पर निकलेगी मां गंगा की उत्सव डोली
उत्तरकाशी। गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। आज मां गंगा की डोली अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा से पूजा-अर्चना के बाद दोपहर 12.15 पर गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी। जिसके लिए मुखबा गांव में भी मां गंगा की विदाई की तैयारी शुरू हो गई है। धामों को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है।
गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि मां गंगा की डोली अपने शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखबा) से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी। इससे पूर्व सुबह से मां गंगा की पूजा-अर्चना की जायेगी। इसके बाद पारंपरिक वाद्य यंत्रों तथा 11वीं बटालियन जेकलाई आर्मी बैंड की धुन पर सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ 12.15 पर मां गंगा की उत्सव डोली मुखबा से गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी। जो भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम करने के बाद शनिवार सुबह गंगोत्री धाम पहुंचेगी। जहां गंगा पूजन, गंगा सहस्त्रत्त्नाम के साथ विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दोपहर 12.35 पर गंगोत्री धाम के कपाट देश-विदेश से आने-वाले श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
दूसरी ओर रावल राजेश सेमवाल, रजनीकांत सेमवाल ने बताया कि गंगा की विदाई के लिए गंगा के शीतकालीन प्रवास को फूल-मालाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण महिलाएं मां गंगा को दिए जाने वाले कलेऊ अर्थात कंडी तैयार करने में लगी हैं।