हल्द्वानी। सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचम तिथि को नागपंचमी के रूप में मनाया जाता है। आज नागपंचमी है। नागपंचमी शुक्रवार सुबह आठ बजे से शुरू होकर शनिवार सुबह छह बजे तक रहेगी। विशेष पूजा के लिए दोपहर में 47 मिनट का मुहूर्त शुभ है।
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक भविष्य पुराण के ब्रह्मा पर्व में नाग पंचमी की कथा वर्णित है। इसके अनुसार सुमंतु मुनि ने राजा शतानीक को नागपंचमी की कथा के बारे में बताया था। श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को जो व्यक्ति सर्पों को गाय के दूध से स्नान कराता है, उसके कुल को सभी नाग अभयदान देते हैं। उसके परिवारजनों को सर्प का भय नहीं रहता है।
स्कंद पुराण में भी नाग पंचमी के व्रत की कथा वर्णित है। इसमें ब्रह्मा ने बताया कि चतुर्थी तिथि को एक बार भोजन करें और पंचमी को नक्त भोजन करें। स्वर्ण, चांदी, काष्ठ अथवा मिट्टी का पांच फनों वाला सुंदर नाग बनाकर पंचमी के दिन उस नाग की भक्तिपूर्वक पूजा करनी चाहिए। सनातन धर्म में नाग पंचमी के जरिये नागों के रक्षण का व्रत लिया जाता है। इससे पर्यावरण संतुलित रहता है।
ज्योतिष के अनुसार, नाग पंचमी तिथि की शुरुआत शुक्रवार सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर होगी, जो अगले दिन यानी 10 अगस्त की सुबह छह बजकर नौ मिनट पर समाप्त हो जाएगी। नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त दिनभर रहेगा।
हालांकि विशेष पूजा के लिए नौ अगस्त की दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से एक बजे तक का समय शुभ रहेगा। इसके अलावा नौ अगस्त को प्रदोष काल में शाम छह बजकर 33 मिनट से लेकर रात आठ बजकर 20 मिनट तक नाग देवता की पूजा कर सकते हैं।
नागपंचमी आज, पूजा के इस वक्त रहेगा शुभ मुहूर्त
By
Posted on