नैनीताल। दीपावली के अवकाश पर सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों से गुलजार रही। वीकेंड पर शहर में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी जिससे पर्यटन कारोबारियों की चांदी हो गई। अनुमान के मुताबिक, दो दिनों में ही करीब पांच करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।
शहर में छाया उत्सव का माहौल:
शुक्रवार से ही शहर में पर्यटकों का आना शुरू हो गया था और यह सिलसिला शनिवार रात तक जारी रहा। चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन, वाटरफॉल, केव गार्डन और हिमालय दर्शन क्षेत्र में पर्यटकों की भीड़ देखी गई। नैनी झील में नौकायन करने वाले पर्यटकों का तांता लगा रहा। बड़ा बाजार, तिब्बती बाजार, मालरोड और पंत पार्क जैसे क्षेत्रों में भी पर्यटक खूब घूमे और खरीदारी की।
होटल और रेस्टोरेंट फूले नहीं समाए:
पर्यटकों की भीड़ के कारण शहर के अधिकांश होटल और रेस्टोरेंट पूरी तरह से बुक रहे। कारोबारियों का अनुमान है कि होटल, रेस्टोरेंट और गिफ्ट सेंटरों में दो दिनों में करीब पांच करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।
टैक्सी चालकों ने उठाया फायदा:
पर्यटकों की भीड़ का फायदा टैक्सी चालकों ने भी उठाया। उन्होंने सामान्य दिनों की तुलना में दोगुने से अधिक किराया वसूला। इससे स्थानीय लोगों को भी परेशानी हुई।
रविवार और सोमवार को भी उम्मीद:
कारोबारियों को उम्मीद है कि रविवार और सोमवार को भी शहर में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ रहेगी।
नैनीताल दीपावली पर पर्यटकों से गुलजार, कारोबारियों की चमकी किस्मत
By
Posted on