नैनीताल: लोकप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में इन दिनों उत्तराखंड का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नैनीताल लगातार छाया हुआ है। शो के मेजबान अमिताभ बच्चन ने पिछले कुछ दिनों में नैनीताल से जुड़े दो सवाल पूछे हैं।
सबसे पहले, अमिताभ बच्चन ने एक प्रतिभागी से नैनीताल स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) की लिक्विड मिरर टेलीस्कोप के बारे में सवाल पूछा था। इसके बाद, शनिवार को उन्होंने एक अन्य प्रतिभागी से नैनीताल की प्रसिद्ध देवी नयना देवी से जुड़ा एक सवाल पूछा। सवाल था, “देवी सती का कौन सा अंग नैनीताल में गिरा था?” जिसका सही जवाब था, “आंख”।
यह पहली बार नहीं है जब नैनीताल केबीसी के मंच पर चर्चा का विषय बना हो। तीन साल पहले, एरीज के इंजीनियर मोहित जोशी भी इस शो में पहुंचे थे और अमिताभ बच्चन ने उनसे एरीज आने की इच्छा जताई थी। मोहित जोशी ने बताया कि उनके एरीज भ्रमण को लेकर पिछले साल कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन अभी तक यह यात्रा नहीं हो पाई है।
अमिताभ बच्चन का नैनीताल से एक खास नाता है। उन्होंने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से अपनी शिक्षा ग्रहण की है। केबीसी के कार्यक्रम में अक्सर वे नैनीताल में बिताए अपने स्कूली दिनों के रोचक किस्से सुनाते रहते हैं।
अमिताभ बच्चन के नैनीताल आने की उम्मीद को लेकर एरीज के वैज्ञानिक और अधिकारी बेहद उत्साहित हैं। वे उनके आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
नैनीताल की बढ़ती लोकप्रियता:
केबीसी में नैनीताल से जुड़े सवालों के लगातार आने से नैनीताल की लोकप्रियता में और इजाफा हुआ है। यह एक बार फिर साबित करता है कि नैनीताल न केवल एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है बल्कि यह भारतीय संस्कृति और विज्ञान का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र है।
मुख्य बिंदु:
* केबीसी में लगातार नैनीताल से जुड़े सवाल
* अमिताभ बच्चन ने नैनीताल के एरीज और नयना देवी से जुड़े सवाल पूछे
* अमिताभ बच्चन का नैनीताल से खास नाता
* एरीज के वैज्ञानिक अमिताभ बच्चन के आगमन का इंतजार कर रहे हैं
नैनीताल: केबीसी के मंच पर छाया, अमिताभ बच्चन ने फिर पूछे नैनीताल से जुड़े सवाल
By
Posted on