देहरादून: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में सत्र 2025-26 के लिए नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. एसबी जोशी ने बुधवार को यह जानकारी दी। नए कैलेंडर के अनुसार, राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में साल भर में 240 दिन पढ़ाई होगी और छात्रों को 48 दिन का ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश मिलेगा।
ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन स्कूलों में अलग-अलग अवकाश
राज्य में पांच हजार फीट से कम ऊंचाई पर स्थित स्कूलों को ग्रीष्मकालीन स्कूल और पांच हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित स्कूलों को शीतकालीन स्कूल की श्रेणी में रखा गया है। दोनों प्रकार के स्कूलों में छात्रों को अलग-अलग अवकाश मिलेंगे।
* ग्रीष्मकालीन स्कूल: इन स्कूलों में छात्रों को 27 मई से 30 जून तक 35 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश और 1 जनवरी से 13 जनवरी तक 13 दिन का शीतकालीन अवकाश मिलेगा।
* शीतकालीन स्कूल: इन स्कूलों में छात्रों को 20 जून से 30 जून तक 11 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश और 26 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक 37 दिन का शीतकालीन अवकाश मिलेगा।
दोनों प्रकार के स्कूलों में कुल 125 दिन रहेंगे स्कूल बंद
दोनों ही प्रकार के स्कूलों में रविवार, सार्वजनिक अवकाश, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलाकर कुल 125 दिन स्कूल बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त, प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापक तीन दिन का विवेकाधीन अवकाश और जिलाधिकारी तीन दिन का स्थानीय अवकाश दे सकते हैं।
साल में 40 सार्वजनिक अवकाश
नए शैक्षणिक कैलेंडर में कुल 40 सार्वजनिक अवकाश शामिल हैं। इनमें गुरु गोविंद सिंह जयंती, मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस, होली, ईद-उल-फितर, दीपावली आदि प्रमुख हैं।
शिक्षा विभाग का लक्ष्य
शिक्षा विभाग का मानना है कि यह नया शैक्षणिक कैलेंडर छात्रों को पर्याप्त अवकाश देते हुए उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करने में मदद करेगा। इस कैलेंडर के माध्यम से छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेने का अवसर मिलेगा।
इस बार ये हैं 40 सार्वजनिक अवकाश
गुरु गोविंद सिंह जयंती, मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस, वसंत पंचमी, गुरु रविदास जयंती, महाशिवरात्रि, शब-ए-बारात, होलिका दहन, होली, जमात-उल-विदा, चेटीचंद, ईद-उल- फितर, वैशाखी, डा.बीआर आंबेडकर जयंती, रामनवमी, गुड फ्राइडे, महावीर जयंती, वीर केशरीचंद शहीद दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, ईद-उल-जुहा, हरेला, मोहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस/ चेहल्लुम, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, ईद-उल-मिलाद, विश्वकर्मा पूजा, महात्मा गांधी जयंती, महाराजा अग्रसेन जयंती, विजयदशमी, वाल्मीकि जयंती, छोटी दीपावली, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज, छठ पूजा, ईगास, गुरुनानक जयंती, गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस, क्रिसमस।
मुख्य बिंदु
* उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के लिए नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी
* 240 दिन होगी पढ़ाई, 48 दिन का अवकाश
* ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन स्कूलों में अलग-अलग अवकाश
* कुल 40 सार्वजनिक अवकाश
* शिक्षा विभाग का लक्ष्य छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना