कनखल(हरिद्वार)- कनखल की गुरुबख्स विहार ईस्ट में आवासीय भूमि पर किए जा रहे व्यवसायिक निर्माण अस्पताल के निर्माण को लेकर भैरव सेना संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर निर्माण पर रोक लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की है। कार्यवाही नही करने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
भैरव सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु राजपूत ने सचिव को अवगत कराते हुए कहा कि गुरबख्श विहार ईस्ट कॉलोनी कनखल में आवासीय भूमि पर व्यवसायिक हॉस्पिटल निर्माण कार्य किया जा रहा है। गुरबख्श विहार ईस्ट कॉलोनी कनखल में डॉ. किरण सेठी एवं जगदीश सेठी द्वारा आवासीय भूमि पर तीन मंजिला भवन निर्माण के लिए विकास प्राधिकरण से स्वीकृत कराया गया है। लेकिन आवासीय भूमि पर व्यवसायिक हॉस्पिटल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मौके पर हॉस्पिटल निर्माण में पार्किंग की कोई व्यवस्था भी नहीं गई और कोई जगह भी नही छोड़ी गई है। स्थानीय कॉलोनी वासियों ने भी पूर्व में हॉस्पिटल निर्माण कार्य के संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि इस व्यवसायिक हॉस्पिटल निर्माण के कार्य पर रोक लगाकर सीलिंग की कार्रवाई की जाए। अवैध रूप से किए जा रहे इस निर्माण से भविष्य में कॉलोनी वासियों के लिए मुसीबतें खड़ी होंगी। अगर निर्माण पर रोक नही लगाई गई तो संगठन आंदोलन की रूप रेखा बनाने के लिए मजबूर होगा। महिला मोर्चा की प्रदेश संयोजिका अंजलि खन्ना ने कहा कि हॉस्पिटल का निर्माण कार्य बाहर से पूरा कर दिया गया है। इस पर निर्माणाधीन हॉस्पिटल को शीघ्र ही सीज कर डॉ. किरण सेठी एवं जगदीश सेठी के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर शिकायत पत्र पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है तो भैरव सेना संगठन एक हफ्ते बाद विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला मंत्री उपासना पाराशर, सोनिका रावत, सरोज चौहान, सरिता मिश्रा, निशा, संजीता राजपूत, शीतल, जिला मीडिया प्रभारी विपिन बिष्ट, प्रखंड अध्यक्ष सचिन चौधरी, भुनेश गौर, आशीष मिश्रा, सुभाष कुमार, बाबूराम, गुलशन खन्ना सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अवैध निर्माण पर रोक नही लगाने पर करेंगे आन्दोलन:- अंजलि खन्ना
By
Posted on