लालकुआं(नैनीताल)- रेलवे प्रशासन तथा वन विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने नगीना कॉलोनी में मकान मालिकों को 10 दिन के भीतर रेलवे की भूमि से स्वयं हटने का नोटिस जारी किया है। रेल प्रशासन की ओर से घरों पर नोटिस चस्पा किए गए इस दौरान मौजूद लोगों की अधिकारियों के साथ नोकझोंक हुईं जिसमें उन्होंने रेलवे प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
रेलवे विभाग के सिनियर सेक्शन इंजीनियर काठगोदाम रोशन लाल जयसवाल के नेतृत्व में रेलवे प्रशासन तथा वन विभाग एवं राजस्व विभाग के संयुक्त अधिकारी नगीना कॉलोनी पहुंचे। रेलवे अधिकारियों ने सभी कॉलोनी वासियों के घरों पर नोटिस चस्पा करते हुए 10 दिन के भीतर अपने निर्माण स्वयं हटाने की हिदायत दी है।साथ ही कहा कि तय समय के बाद यदि अतिक्रमण रेलवे प्रशासन हटाएगा तो उस पर आने वाले खर्चे की वसूली कब्जा करने वालों से की जाएगी । उन्होंने बताया कि लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के लिए तत्काल भूमि की जरूरत है। इसी को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। लालकुआं स्थित नगीना कॉलोनी 40 वर्ष पूर्व से बसी हुई है। इसमें 300 से अधिक परिवार निवास करते हैं और कॉलोनी में दो सरकारी स्कूल, धर्मस्थल समेत बिजली, पानी आदि सरकारी सुविधाएं वर्षों से मुहैया कराई गईं हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा कि गई इस कार्रवाई से कालोनीवासियों में हड़कंप मचा हुआ है ।उन्होंने रेलवे प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।