अल्मोड़ा। रानीधारा सड़क पुर्ननिर्माण समिति के जारी-धरने के दबाव के बाद सीवर लाइन की कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता और ठेकेदार धरना स्थल पर पहुँचे। संगर्ष समिति ने करोड़ों की लागत से बनी सीवर लाइन के चैम्बर खुलवाए तो हैरान करने वाला मामला सामने आया।
सीवर लाइन जो अभी शुरू भी नही हुई है मलवे से पटी हुई पाई गई।
अब संघर्ष समिति ने सीवर लाइन की तकनीकी खामी व करोड़ों रुपये लागत की बर्बादी के बाद रानीधारा सड़क पुनःनिर्माण समिति ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। समिति ने तय किया है कि
आज नवें दिन भी संघर्ष समिति का तीन सूत्रीय मांगों-
1साई मंदिर से धार की तूनी तक लिंक रोड का निर्माण।
2-सैकड़ो स्कूली बच्चो के रोजमर्रा के मार्ग शिव मंदिर से सेवा सदन तक पूर्ण क्षतिग्रस्त हो चुके मार्ग का निर्माण।
3-करोड़ों की लागत से बनी सीवर लाइन जो रानीधारा वासियों के लिए जान-माल का खतरा बन चुकी है की SIT जांच।
उपरोक्त तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना आज नवें दिन भी जारी रहा।
कल केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा सहित प्रभारी मंत्री डॉ धन से हुआ वार्ता व जिला अधिकारी अल्मोडा से आपदा की दृष्टि से सीवर लाइन निर्माण के बाद खुर्द-बुर्द हो चुकी लिक रोड से अत्यंत संवेदनसील की गए,इलाको में बरसात के मौसम को देखते हुए,जान-माल के नुकसान को बचाने के लिए त्वरित कदम उठाने की माँग के बाद मिले आस्वासन के बाद संगर्ष समिति की हुई बैठक में तय किया गया कि-
जब तक उपरोक्त तीन मागों को पूरा नही किया जाता धरना जारी रहेगा।
साथ ही समिति ने यह भी तय किया कि अगली बरसात तक इन मार्गो के सुधारीकरण की गुणवत्ता पर भी संगर्ष समिति नज़र बनाये रखेंगी, चुकी ये देखा गया है कि जन दबाव में लीपापोती कर तत्काल राहत के लिए विभागों द्वारा कार्य तो कर दिए जाते है किंतु इन कामो की गुणवत्ता से समझौता किया जाता है जिससे किसी कीमत पर अब बर्दाश्त नही किया जाएगा,उपरोक्त कार्यो की गुणवत्ता की जांच अगले साल होने वाली बरसात में पता चलेगा,हो रहे कार्यो व होने वाले कार्यो तक संघर्ष समिति अगली बरसात तक नज़र रखेगी।
आज के धरने में धरने के सयोंजक विनय किरौला,मीनू पंत,सुधा उप्रेती,कमल द्रमवाल, अर्चना कोठारी,टीटू पंत,पान सिंगज लटवाल,चंद्रा, हिमांशु पंत,पवन पंत,राहुल पंत,दीप चंद्र उप्रेती,दीप चंद्र बिष्ट,बिना पंत,नीमा पंत,माया बिष्ट,भगवती डोगरा, उमा अलमिया,दीपाली पांडे, दीपा पांडे, कमला, अर्चना पंत,ज्योति पांडे, मनीषा पंत,गीता पंत,कंचन जोशी,मीनाक्षी पांडे, हेमा पंत,लावण्या पंत,मोहित गुप्ता,दीप्ति गुप्ता,संदीप द्रमवाल, पान सिंह,भूपेंद्र मोहन पंत,हंसी रावत,चंद्रा बिष्ट,रेखा मेर आदि उपस्थित रहे।
नवें दिन भी जारी रहा अल्मोड़ा रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति का धरना
By
Posted on