राजकीय विद्यालय अंगीकरण कार्यक्रम और पैनासोनिक-अभिप्रेरणा” द्वारा संचालित आर्दश स्कूल परियोजना की समीक्षा और सफलता पर कार्यशाला आयोजित
हरिद्वार। जिला हरिद्वार के 9 राजकीय प्राथमिक विद्यालय और 6 राजकीय इंटर कॉलेज के मध्य पैनासोनिक और अभिप्रेरणा फाउंडेशन के तत्वावधान मे राजकीय विद्यालय अंगीकरण कार्यक्रम और पैनासोनिक – अभिप्रेरणा” द्वारा संचालित आर्दश स्कूल परियोजना की समीक्षा और सफलता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट अटल राजकीय इंटर कॉलेज, कासमपुर और मनुबास इस साल से इस प्रोजेक्ट का लाभ उठाएंगे।
कार्यशाला का उद्धघाटन अभिप्रेरणा फाउंडेशन से पिंकी प्रसाद, सचिव डॉ दीपेश चंद्र प्रसाद, काशवी और अभिप्रेरिता प्रसाद के द्वारा श्री गणेश वन्दना के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। पिंकी प्रसाद के द्वारा कार्यशाला की रूपरेखा व उद्देश्य प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि पैनासोनिक और अभिप्रेरणा फाउंडेशन पिछले 6 वर्षों से 10 राजकीय प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प कर चुकी हैं, और 6 राजकीय इंटर कॉलेज मे ई-पुस्तकालय स्थापित कर चुकी हैं। इसकी समीक्षा से हमारे सफलता का आधार निश्चित होता हैं। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बोंगला ने बताया कि उनके स्कूल को पब्लिक स्कूल के समतुल्य बना दिया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय स0 10 ने प्रस्तुतिकरण कर बताया कि स्कूल आज आदर्श स्कूल की क्षेणी मे आ चुका है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बह्रामपुरी ने बताया कि स्कूल मे नामांकन 100% की वृद्धि हुई है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय स0 16 ने स्कूल की पुरानी यादों से आज तक के सफल को प्रदर्शित किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, टिबड़ी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से स्कूल हाईटेक हो गया। प्रधानमंत्री जी के द्वारा मन की बात भी स्कूल के प्रोजेक्टर पर दिखाया जाता हैं। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, स0 28 ने बताया कि कोरोना काल मे जो कमी थी वो प्रोजेक्ट के द्वारा पूरा करने की कोशिश की जा रही है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, गोविन्दगढ ने आज भी इस प्रोजेक्ट को अपने स्कूल परिसर मे विभिन्न एक्टिविटी कराकर जिंदा रखा हैं, उन्होंने बताया कि 6 वर्ष बाद भी स्कूल ग्रामीण क्षेत्र मे शहरी क्षेत्र की तरह फलीभूत है।
शिक्षा विभाग से आये डॉ संतोष कुमार चमोला जी ने राजकीय विद्यालय अंगीकरण कार्यक्रम पर विस्तार से अवगत कराया। मुख्य अतिथि राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सेवानिवृत्त श्रीमति अनामिका श्रीवास्तव ने कहा कि हरिद्वार जिले मे एक मात्र संस्था अभिप्रेरणा फाउंडेशन और पैनासोनिक ही हैं जो 5 साल के लिए स्कूलो को अंगीकृत करती है। अभिप्रेरणा और पैनासोनिक के द्वारा इंटर कॉलेज मे ई-पुस्तकालय का कार्य भी छात्रों के हित मे अग्रिम रहा हैं, जैन इंटर कॉलेज, शेरपुर, राजकीय इंटर कॉलेज, सलेमपुर, गुरुनानक इंटर कॉलेज, डालुवाला, और राजकीय इंटर कॉलेज, श्यामपुर ने यह बात कही। कार्यशाला का संचालन उजाला सिंह ने किया। कार्यशाला मे परमीत कौर, मोनिका शर्मा, वैशाली शर्मा, दीक्षा, सुशीला, प्रीति नोटियाल, मोहिनी, रीमा धीमान, अवनिश कुमार, अमित वर्मा, संदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार उपस्थित थे।