वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल-डीजल सस्ता करने की तरफ इशारा किया
नई दिल्ली। देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। देशभर में पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर चल रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल-डीजल सस्ता करने की तरफ इशारा किया है। पेट्रोल की कीमत 18 रुपये और डीजल की कीमत 11 रुपये तक कम हो सकती है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इशारा करते हुए बताया है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आने वाले दिनों में बड़ी कटौती देखने को मिल सकती है। पेट्रोल का भाव 18 रुपये तक कम हो सकता है। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी प्लानिंग की जा रही है।
केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की जीएसटी के दायरे में लाने का प्लान बना रही है। इसको लेकर फिलहाल जीएसटी काउंसिल में चर्चा की जाएगी। अगर राज्य सरकारों की तरफ से इस पर सहमति बनती है तो तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट आ सकती है। इस समय ईंधन पर 28 फीसदी की दर से टैक्स लगता है।