रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान युवक से अमर्यादित व्यवहार करने के मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आदर्श काॅलोनी चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इससे पहले ही चौकी इंचार्ज विभिन्न जगहों पर अपनी कार्यशैली को लेकर विवादों में रहा है।
बुधवार शाम आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल टीम के साथ जैन मंदिर मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवकों को चौकी प्रभारी ने रोका और चाबी निकाल दी। इस पर युवकों और चौकी इंचार्ज के बीच नोकझोंक हो गई। आरोप था कि चौकी इंचार्ज ने बाइक को लात मारकर नीचे गिराने के साथ ही युवक का कॉलर पकड़कर हनक दिखाई थी। वहां मौजूद युवक ने पूरी घटना की वीडियो बनाई, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गई।
इसके बाद पुलिसकर्मी युवक को चौकी ले गए थे और परिजन व अन्य लोगों के आने के बाद उसे छोड़ दिया गया था। घटना से लोगों में काफी रोष पैदा हो गया था। बृहस्पतिवार को एसपी सिटी मनोज कत्याल ने घटना वाले क्षेत्र का मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी।
एसएसपी ने वायरलैस पर संदीप को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया। बताया कि युवक से अमर्यादित व्यवहार करने पर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है। मामले की जांच कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई होगी।
आदर्श काॅलोनी चौकी इंचार्ज पर युवक से बदसलूकी का आरोप लगाते हुए व्यापारी और युवाओं ने आदर्श काॅलोनी चौकी पर हंगामा किया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा की अगुवाई में बृहस्पतिवार को व्यापारी और युवा आदर्श कॉलोनी चौकी पहुंचे। उन्होंने युवक के साथ बदसलूकी करने वाले दरोगा पर कार्रवाई की मांग की। एसपी सिटी ने व्यापारियों से कोतवाली में आकर बात करने को कहा तो सभी लोग कोतवाली में पहुंचकर धरने पर बैठ गए।
आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल ने दबंगई दिखाते हुए युवक के साथ सरेआम अभद्रता की थी। संदीप का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी उन्होंने व्यापारियों से बदसलूकी की थी। इसके अलावा खटीमा और बाजपुर में भी वे विवादित रहे थे। उन्होंने चौकी इंचार्ज पर सख्त कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित करने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वहां पर संदीप राव, इकबाल सिंह, जतिन नागपाल, मुदित गंभीर, अनमोल खुराना, प्रवीण बागा, सचिन मुंजाल, विक्की सम्राट आदि थे।
गुरुद्वारा सिख सेंट्रल कमेटी की अगुवाई में सिख संगत ने एसएसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने घटना पर नाराजगी जताते हुए चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने बताया कि दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है और पूरे प्रकरण की जांच कर आगे भी कार्रवाई की जाएगी। वहां गुरुद्वारा सिंघ सभा गोल मार्केट के उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह बटला, सुरमुख सिंह विर्क, राम सिंह बेदी, गुरुद्वारा सिंघ सभा आवास विकास के अध्यक्ष सोमपाल सिंह, प्रबंधक बलविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, हरजीत सिंह, संजय ठुकराल आदि थे।
रुद्रपुर में चेकिंग के दौरान युवक से हाथापाई करने वाला चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, वीडियो हुआ था वायरल
By
Posted on