मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता ने किया कार्य का श्रीगणेश
रोशनाबाद(हरिद्वार)- पैनासोनिक लाइफ सॉल्युशन्स इंडिया प्रा0 लिमिटेड, ने जनपद हरिद्वार के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रोशनाबाद के भवन का जीणोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के अंतर्गत प्लास्टर फर्श, टाइल्स दरवाजे, खिड़कियां आदि, पुताई रंगाई, कलर कोड, वाल पेंटिंग, प्रत्येक कक्षा मे सी0सी0टी0वी0 कैमरा, ग्रीन/ व्हाइट बोर्ड, शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कूलर/प्योरिफायर, स्मार्ट क्लास के लिए स्मार्ट टी0वी0, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर और स्क्रीन, बालक बालिकाओं के लिए अलग अलग शौचालय, किचन गार्डन, पुस्तकालय, बाला की संकल्पना का चित्रण, चहारदीवारी, इंटरनेट की सुविधा सहित 22 बिंदुओं पर कार्य करने की सहमति स्वीकार करते हुए आज पैनासोनिक लाइफ सॉल्युशन्स इंडिया प्रा0 लिमिटेड, हरिद्वार के सी एस आर प्रतिनिधि अजित राम, मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार के के गुप्ता, अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डॉ दीपेश चंद्र प्रसाद के द्वारा नारियल फोड़ कर गणेश वंदना के साथ स्कूल के जीणोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया|
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार के के गुप्ता के द्वारा सभी बच्चो को स्कूल बैग वितरित किये गये
मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार के के गुप्ता के द्वारा सभी बच्चो को स्कूल बैग वितरित किये गये साथ ही उन्होंने कहा कि पैनासोनिक और अभिप्रेरणा के द्वारा हरिद्वार जनपद मे किये गए कार्य एक मिसाल स्थापित कर रहे हैं| बच्चों के हित मे गत 7 वर्षों से कार्य कर रही यह संस्था वरदान के रूप मे सामने आ रही है, जिसका हम हार्दिक धन्यवाद करते हैं|
पैनासोनिक से अजित राम जी ने बताया कि बच्चो के लिए खाना खाने के लिए उपयुक्त जगह पर शेड के साथ साथ एक एक्टिविटी कक्ष का भी निर्माण किया जाएगा|
राजकीय विद्यालय अंगीकरण कार्यक्रम, जनपद हरिद्वार परियोजना के अंतर्गत पैनासोनिक लाइफ सॉल्युशन्स इंडिया प्रा0 लिमिटेड, हरिद्वार और अभिप्रेरणा फॉउंडेशन के तत्वावधान मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोशनाबाद को अगले 5 वर्ष हेतु गोद लिया है|
कार्यदायी संस्था अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डॉ दीपेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि पैनासोनिक और अभिप्रेरणा फाउंडेशन ने मिलकर इससे पूर्व 9 स्कूलों का परियोजना के अंतर्गत कायाकल्प किया हैं, और अब वर्तमान मे राजकीय प्रथमिक विद्यालय, रोशनाबाद को अंगीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत गोद ले रही है|
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रोशनाबाद, ब्लॉक बहदराबाद, जनपद हरिद्वार की प्रधानाचार्य अरविंद चौधरी जी ने सभी का धन्यवाद प्रेषित कर हर संभव सहयोग देने की बात की|
आज कार्यक्रम के दौरान परमीत कौर, मोनिका शर्मा, प्रीति नोटियाल, मोहिनी, वैशाली शर्मा, सुशीला तेजयान, विद्यालय के सहायक अध्यापक भूषण कुमार, पंकज कुमार, अनुज गुप्ता, बबिता नौटियाल, अनुज शर्मा, सुनीता कुमारी और नीलम गुप्ता उपस्थित रहे|