ऋषिकेश। ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला के करीब वानप्रस्थ घाट पर दो अलग-अलग घटनाओं में घाट पर स्नान करते समय 02 कांवड़िए गंगा नदी के तेज बहाव में आने से नदी में डूबने लगे।
कांवड़ियों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पूर्व से ही उपस्थित SDRF उत्तराखण्ड व जल पुलिस के जवानों द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल नदी में छलांग लगा दी गयी जिसके उपरांत दोनों को सकुशल किनारे पर लाया गया। SDRF जवानों की त्वरित कार्यवाही से उनके अनमोल जीवन की रक्षा हो पाई।
कांवड़ियों का विवरण:-
1- राकेश पुत्र श्री लखमी चंद, उम्र – 22, मीरपुर उत्तरप्रदेश
2 – लक्ष्मण ठाकुर पुत्र श्री विष्णु, उम्र -16, पल्पा, काठमाडू नेपाल,
वहीं ऋषिकेश नाँव घाट के पास एक युवक नहाते हुए अचानक गंगा नदी के बहाव में बह कर डूबने लगा। घटनास्थल पर मौजूद SDRF टीम के आरक्षी मातबर सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ गंगा नदी में छलांग लगाकर बहते व डूबते हुए युवक को सुरक्षित नदी से बाहर निकालकर किनारे लाया गया।
युवक का नाम :- श्री पवन कुमार मिश्रा उम्र – 26 वर्ष पुत्र किरचेल मिश्रा। निवासी :- गोंडा उत्तर प्रदेश।
लक्ष्मणझूला घाट पर डूब रहे 3 कावड़ियों को एसडीआरएफ ने किया सकुशल रेस्क्यू
By
Posted on