नई दिल्ली

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से किसको क्या मिला, देखें…

करदाताओं को सबसे बड़ी राहत तो हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है खास
हल्द्वानी। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में कई बड़े फैसले लिए हैं। टैक्स स्लैब में बदलाव सबसे बड़ा कदम है। अब सात लाख तक की आय वालों को टैक्स नहीं देना होगा। महिलाओं, बुजुर्गों, करदाताओं को बड़ी सौगात दी है।

बजट में क्या है खास पढ़े
1- मोटे अनाज का उत्‍पादन बढ़ाना, मिलेट्स के लिए ग्‍लोबल हब, भारतीय
मिलेट्स संस्‍थान की स्‍थापना, श्री अन्‍न योजना, स्‍टोर क्षमता में
बढोतरी।
2- बागवानी योजनाओं के लिए बजट में 22 सौ करोड़ रुपये
3- 20 लाख करोड़ का कृषि ऋण
4- फार्मास्‍युटिकल के लिए नवाचार और अनुसंधान, चिकित्‍सा उपकरणों के लिए पाठ्यक्रम
5- युवाओं के लिए कृषि स्‍टार्टअप, डिजिटल प्रशिक्षण
6- प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य पालन योजन, मछुआरों के लिए विशेष पैकेज
7- राष्‍ट्रीय डिजिटल पुस्‍तकालय
8- मैनहोल में नहीं उतरेंगे सफाईकर्मी, बनेंगे मशीन होल शहरों में नालों
की सफाई के लिए योजना, अपशिष्‍ट प्रबंधन
9- आदिवासी बच्‍चों के लिए एकलव्‍य स्‍कूलों के लिए शिक्षक व अन्‍य
सुविधाओं में इजाफा, बनेंगे नए स्‍कूल
10- 2047 तक सिकल सेल से एनेमिया खत्‍म करने का लक्ष्‍य
11- पीएम आवास योजना के लिए बजट 66% बढ़ाया गया
12- साल भर मुफ्त अनाज, 2 लाख करोड़ का बजट
13- आर्थिक साक्षरता पर एनजीओ संग कार्य
14- म्‍यूनिसिपल बांड के लिए ऋण प्राप्‍त करने के लिए बढ़ावा, नगर निगम
अपने बांड ला सकेंगे
15- रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट, योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़
16- 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
17- ई न्‍यायालय परियोजना की स्‍थापना
18- पैन कार्ड कारोबार में पहचान का आधार बनेगा
19- कारोबार में केवाइसी आसान किया जाएगा
20- 5 जी सेवाओं के लिए इंजीनियरिंग संस्‍थानों में सौ प्रयोगशालाएं
21- कारोबार में वन स्‍टाप समाधान पर जोर
22- कोविड प्रभावित एमएसएमई परियोजना व कारोबारियों को राहत
23- किसान सम्मान निधि के तहत 2.2 लाख करोड़ रुपये दिए गए
24- 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित
किए जाएंगे
25- पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान पैकेज
26- गोवर्धन स्‍कीम में अपशिष्‍ट से आमदनी, 200 बायोगैस कंप्रेस्‍ड
संयंत्र, 10 हजार करोड़ का बजट, जैव खाद को बढ़ावा, प्राकृतिक खेती
अपनाने के लिए सहायता।
27- मैंगो पल्‍प की पैकेजिंग पर जोर
28- नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन पर 19,700 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
29- स्‍थानीय समुदाय के लिए आय बढ़ाने पर पर्यटन को बढ़ावा, स्‍वदेश
पर्यटन योजना, पर्यटन सुविधाओं में इजाफा
30- तटीय नौवहन के लिए पीपीपी माडल पर जोर
31- प्रदूषण करने वाले वाहनों को बदलना पर्यावरण हितैषी बनाने के लिए
वाहन स्‍क्रैपिंग नीति के लिए निधि
32- पूंजी निवेश परिव्यय 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है,
जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 3.3% होगा
33- AI (आर्टिफ‍िशियल इंटेलीजेंस) के लिए सेंटर फॉर इंटेलिजेंस
34- UPI के माध्यम से 2022 में 126 लाख करोड़ रुपये के 7,400 डिजिटल भुगतान हुए।
35- ओडीओपी, जीआई और हस्‍तशि‍ल्‍प के लिए राजधानियों और पर्यटन केंद्रों
में यूनिटी माल की स्‍थापना।
36- ग्रीन क्रेडिट कार्ड का नोटिफ‍िकेशन जल्‍द
37-  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की होगी शुरुआत
38- महिला सम्‍मान बचत पत्र में सात फीसद से अधिक ब्‍याज, वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना
39- वरिष्ठ नागरिक सेविंग्स स्कीम के तहत अधिकतम जमा राशि की सीमा 15 लाख
से बढ़ा कर 30 लाख रुपये की गई। वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5
लाख से 9 लाख की जाएगी:
40- बैंक प्रबंधन में सुधार के लिए कई कानूनों में संशोधन किया जाएगा
41- 47 लाख युवाओं को तीन साल तक भत्ता देने का प्रावधान
42- इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए छूट, कैमरा लेंस, बैटरी पर आयात शुल्‍क में
छूट जारी, सस्‍ते भी होगे
43- खिलौना, साइकिल, टीवी, आटोमोबाइल सस्‍ते
44- इलेक्ट्रिक चिमनी को बनाने और आयात शुल्‍क में कमी
45- विदेश से आने वाली चांदी महंगी, सोना और प्‍लेटिनम भी महंगा
46- सिगरेट महंगा
47- ब्‍लेंडेड सीएनजी जीएसटी से बाहर
48- कपड़े और कृषि को छोड़कर अन्य वस्तुओं पर आयात शुल्क की मूल दर 21
प्रतिशत से घटाकर 13 प्रतिशत की गयी
49- व्‍यक्तिगत आयकर – पांच लाख से बढ़कर सात लाख हुई आयकर छूट की सीमा
50- कर की नई कर व्‍यवस्‍था जारी। नौ लाख वाले व्‍यक्ति को 45 हजार ही
भुगतान करना होगा। यह आय का पांच फीसद होगा

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

CWN उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के नवीनतम समाचारों का डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या समाचार प्रसारित करने के लिए हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

[email protected]

संपर्क करें –

ईमेल: [email protected]

Select Language

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860

To Top
English हिन्दी