हरिद्वार: 30 दिसंबर 2024 को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार प्रशासन ने व्यापक यातायात व्यवस्था तैयार की है। लाखों श्रद्धालुओं के आने के मद्देनजर शहर में यातायात का दबाव बढ़ने की संभावना को देखते हुए कई वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।
मुख्य बिंदु:
* दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन: नारसन, मंगलौर, कोर कालेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक होते हुए हरिद्वार आएंगे। पार्किंग के लिए अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू आदि स्थान निर्धारित हैं।
* पंजाब और हरियाणा से आने वाले वाहन: सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर होते हुए हरिद्वार आएंगे। पार्किंग के लिए भी उपरोक्त स्थान निर्धारित हैं।
* नजीबाबाद से आने वाले वाहन: चिड़ियापुर, श्यामपुर, चंडीचौकी होते हुए हरिद्वार आएंगे।
* देहरादून/ऋषिकेश से आने वाले वाहन: नेपाली फार्म, रायवाला, दूधाधारी तिराहा होते हुए मोतीचूर पार्किंग में पार्क होंगे।
* सिडकुल/शिवालिक नगर से आने वाले वाहन: भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़ होते हुए ऋषिकुल मैदान पार्किंग में जाएंगे।
* दिल्ली से आने वाली पर्यटक बसें: ऋषिकुल मैदान और हरिराम इंटर कॉलेज में पार्क होंगी।
* नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले हल्के व भारी वाहन: रोडवेज बस अड्डा गौरीशंकर पार्किंग में जाएंगे।
* नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले वाहन: गौरीशंकर, हनुमान चौक होते हुए देहरादून जाएंगे।
महत्वपूर्ण सूचनाएं:
* 29 दिसंबर, रात 12 बजे से हरिद्वार शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
* चंडीचौक से वाल्मीकि चौक तक जीरो जोन रहेगा।
* शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।
* भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।
श्रद्धालुओं से अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस के निर्देशों का पालन करें।