हल्द्वानी। राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज पंत ने सर्किट हाउस काठगोदाम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। सीएम को ज्ञापन देकर रामनगर से कालाढूंगी, कोटाबाग, बेलपड़ाव, हल्द्वानी, गौलापार, चोरगलिया, सितारगंज, खटीमा तक रेल या मेट्रो नेटवर्क पर बिछाए जाने की मांग की।
कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार से वार्ता की जाए मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया एक दौर की वार्ता हो चुकी है, जिसमें 50 फीसदी राज्य सरकार को लागत का वहन करने के लिए कहा गया है। छोटा राज्य होने के कारण केंद्र सरकार से लागत वहन करने में असमर्थता जताई। भविष्य में इस मामले में दोबारा बात की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा नेता सुरेश तिवारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष तरुण पंत, छतर सिंह कन्याल, सुरेश गौरी व आनंद शर्मा आदि रहे।
राज्य आंदोलनकारी नीरज पंत ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर मेट्रो चलाने की मांग
By
Posted on