रुद्रपुर। उत्तराखंड STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लाख रुपये की कीमत का गांजा बरामद किया है और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, STF की टीम ने पंतनगर थाना क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया और सुशील शर्मा उर्फ डिम्पल नामक एक व्यक्ति को 37 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह गांजा छत्तीसगढ़ से लाया था और इसे सुनील मेहरा को देने जा रहा था।
STF के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि उत्तराखंड में नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस को सूचना दें।
उत्तराखंड में ड्रग्स के खिलाफ अभियान:
* STF ने इस साल 6.714 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त और 37 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है।
* 44 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
* मुख्यमंत्री के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत STF लगातार कार्रवाई कर रही है।
STF से संपर्क: 0135-2656202, 9412029536
STF ने 6 लाख रुपये के गांजे के साथ रुद्रपुर से नशा तस्कर को गिरफ्तार किया
By
Posted on