हादसे में मारे गये लोगों के प्रति व्यक्त किया गहरा शोक
अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने चमोली में करेंट हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए सरकार से इस मामले की विस्तृत जांच कराने, इस भीषण हादसे में लापरवाही बरतने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में विद्युत उत्पादन व वितरण की व्यवस्था जर्जर है जिससे हर क्षेत्र में हमेशा हादसों की आकांक्षा बनी रहती है।
परिवर्तन पार्टी ने कहा कि चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में केयर टेकर की दुर्घटना से हुई मौत के बावजूद आवश्यक कार्रवाई न करना प्रशासन की गंभीर लापरवाही का द्योतक है। जिसके कारण हादसे के वक्त वहां काफी भीड़ जमा हुई जिसमें आम लोगों के साथ पुलिस अधिकारी, तीन होमगार्डों को भी अपना जीवन खोना पड़ा। पार्टी अध्यक्ष ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा व उनके आश्रितों को नौकरी देने और घायलों के इलाज और जीवनयापन की जिम्मेदारी भी सरकार से करने की अपील की है ।
तिवारी ने कहा कि चमोली जिला प्रशासन पर जिले में आए दिन होने वाले हादसों और हेलंग जैसी घटनाओं में अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार के अवांछित संरक्षण के चलते स्थितियों में सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।