समुदाय विशेष के बाहरी लोगों के खिलाफ स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों में गुस्सा
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में पुरोला और अराकोट में समुदाय विशेष के युवकों के हिन्दू लड़कियों को भगाने की घटना का गुस्सा गंगाघाटी में भी पहुंच गया है। स्तानीय व्यपारियों ने बाजार बंद और जुलूस प्रदर्शन किया। गंगोत्री धाम के स्थानीय व्यापारियों व तीर्थ पुरोहितों ने बाजार बंद कर जुलूस प्रदर्शन किया। बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों का सघन सत्यापन और अराजक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग रखी।
शनिवार को गंगोत्री धाम के व्यापारी और तीर्थ पुरोहितों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष इन्द्र देव सेमवाल के नेतृत्व में गंगोत्री मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। जहां से जुलूस की शक्ल में सभी व्यापारियों ने गत 26 मई को पुरोला नाबालिग को भगाने वाले आरोपियों एवं व 8 जून को आराकोट में नेपाली मूल की नाबालिग किशोरियों को बहला फुसलाकर भगाने के प्रयास करने की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद किए और पुलिस से सत्यापन की मांग की । व्यापारियों ने कहा कि जब तक मामले को लेकर सकारात्मक वार्ता नही होती बाजार बंद रहेगा।