हरिद्वार। अध्यात्म चेतना संघ (पंजी.) हरिद्वार के संस्थापक व संचालक आचार्य करुणेश मिश्र के मिश्रान गली, ज्वालापुर स्थित निवास पर होली मिलन कार्यक्रम के अन्तर्गत काव्य और गीत संगीत की रसधारा के बीच फूलों की होली में भक्तिमय रसिया की ख़ूब धूम रही।
कार्यक्रम का आरम्भ माता सरस्वती के वंदना गीत ‘करुणामयी, वरदायनी, करकमल वीणाधारिणी के साथ हुआ। इसके बाद अनुराग वाशिष्ठ, संजय चौहान, पंकज चौहान व अश्विनी शर्मा मधुर कंठों से भक्ति गीत प्रस्तुत किये। इन्हें तबले पर विपिन मिश्रा व की-बोर्ड पर गौरव दत्त ने संगत दी। काव्य प्रस्तुतियों में अरुण कुमार पाठक मधुमास पर कविता तथा होली हास्य प्रस्तुत किया, तो श्री प्रेम शंकर प्रेमी ने ब्रज की होरी व बधाई गाई। लक्ष्मी नारायण मिश्र, विजय वर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, प्रांशु मिश्रा की हास्य कविताओं ने भी ख़ूब तालियाँ बटोरीं। कार्यक्रम का समापन फूलों की होली में नृत्य-गान के साथ हुआ। आचार्य करुणेश मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर बृजेश शर्मा, राकेश चाकलान, उमेश वाशिष्ठ, अनिरुद्ध वाशिष्ठ, अखिलेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, अभिषेक भारद्वाज, श्रीमती राघवेंद्री मिश्रा, श्रीमती उपमा मिश्रा, श्रीमती मंजूषा मिश्रा, श्रीमती अर्चना वर्मा, श्रीमती साधना शर्मा आदि की विशेष उपस्थिति रही।
हरिद्वार में होली मिलन में काव्य और संगीत की बही रसधारा
By
Posted on